Delhi News: आतिशबाजी से और खतरनाक हुआ प्रदूषण का लेवल, सांस लेना भी हो गया मुश्किल, एक्यूआई 400 के करीब
Delhi News: देश की राजधानी में दिवाली का जश्न लोगों के लिए मुसीबतें लेकर आ गया है। लोगों ने दीवाली पर जमकर पटाखे छुटाए जिसका नतीजा यह हुआ कि प्रदूषण लेवल काफी बढ़ गया। कई जगहों पर एक्यूआई का लेवल 300 से 400 पहुंच गया है। जो खतरनाक स्तर से काफी अधिक है।;
Delhi News: दीवाली में लोग जश्न मनाने में ऐसे डूबे की देश की राजधानी को धुंआ-धुंआ कर दिया। हर कोने में लोगों द्वारा पटाखो छुटाने की आवाज देर रात तक आती रही यान गूंजती रही है। लेकिन इसका नतीजा काफी खतरनाक हो गया है। पटाखों से दिल्ली में प्रदूषण का लेवल और बढ़ गया है। दिपावली के बाद राजधानी के प्रदूषण लेवल में काफी इजाफा हुआ है। खराब हवा एक बार फिर से दिल्ली के लोगों के लिए चिंता बन गई है। सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।
दिल्ली में पटाखों छुटाने पर काफी सख्ती की गई थी, लेकिन लोग उसके बाद भी नहीं माने और जमकर आतिशबाजी की, जिससे दिल्ली का प्रदूषण काफी बढ़ गया।
धुंधला हो गया मौसम
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का औसत प्रदूषण भी बढ़कर 359 पर पहुंच गया है। वैसे दीवाली पर आतिशबाजी के कारण राजधानी का मौसम धुंधला सा हो गया है। दिल्ली का कई जगहों पर पीएम 2.5 के तय स्तर सीमा से कई गुना अधिक हो गया है। शुक्रवार सुबह 6 बजे राजधानी के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में एक्यूआई का लेवल 350 से 400 के बीच पहुंच गया।
विभिन्न जगहों पर सुबह 6 बजे तक का एक्यूआई
देश की राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण का लेवल बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। सीपीसीबी (केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6 बजे तक दिल्ली के विभिन्न जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का लेवल बहुत ही खराब रहा।
कहां-कितना है एक्यूआई
दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का लेवल 300 से पार पहुंच गया है जो बेहद की खतरनाक है। आनंद विहार में 396, अलीपुर में 350, अशोक विहार में 384, आया नगर में 352, बवाना में 388, चांदनी चौक 336 एक्यूआई पहुंच चुका है। वहीं दिलशाद गार्डन में 257, नॉर्थ कैंपस में 390, पंजाबी बाग में 391, सोनिया विहार में 392, अरबिंदो मार्ग में 312, नजफगढ़ में 329, नरेला में 288, जवाहरलाल नेहरू में 340, लोधी रोड में 352 द्वारका में 349, बुराड़ी क्रॉसिंग में 394 और आईजीआई एयरपोर्ट में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 375 रिकार्ड किया गया है। जानकारों की मानें तो आने वाला सप्ताह दिल्ली के लिए और दर्द देने वाला हो सकता है। वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को कम करने के लिए सरकार को भी सख्त कदम उठाने होंगे।