Delhi Rain Traffic Alert: दिल्ली में इन सड़कों पर जाने से बचिए, बारिश की वजह से पुलिस ने दी सख्त हिदायत
Delhi Rain Traffic Affect: राजधानी के बड़े हिस्से में 2 दिन की भारी बारिश के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.;
दिल्ली में भीषण बारिश से खराब हुए शहर के हालात (फोटो-सोशल मीडिया)
Delhi Rain Traffic Alert Today: दिल्ली में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश दिल्लीवासियों के लिए अब परेशानी का सबब बनती जा रही है। घंटों हुई बारिश में राष्ट्रीय राजधानी की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है। बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव, कई पेड़ गिर गए, जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने दुर्घटना से बचने के लिए लोगों को शहर के इन इलाकों में जाने से बचने की हिदायत दी है। सभी मार्गों को जल्द से जल्द दुरूस्त करने का कार्य चल रहा है लेकिन तब तक दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को जाम में न फंसने और दुर्घटना से बचाने के लिए दिल्ली की इन सड़कों पर जाने से बचने की सलाह दी है।
दिल्ली में इन सड़कों पर ये परेशानी
दिल्ली में यहां जल भराव
जीटी रोड पर लीबसपुर अंडरपास
महारानी बाग तैमूर नगर रिंग रोड पर कट गया।
अनुव्रत मार्ग पर सीडीआर चौक
एमजी रोड पर अंधेरिया मोड़ (गुरुग्राम दिशा) और वसंत कुंज
रिंग रोड पर निजामुद्दीन पुल के नीचे
एनएच-1 पर पेट्रोल पंप के पास सिंघू बॉर्डर।
एमबी रोड पर सैनिक फार्म के पास
मथुरा रोड पर डब्ल्यू-प्वाइंट से चिड़ियाघर की लाल बत्ती तक का खिंचाव
पंडित पंत मार्ग पर केन्द्रीय सचिवालय के पास
अरबिंदो मार्ग पर अर्धचीनी से पीटीएस लाल बत्ती तक
अनुवर्त मार्ग पर कुतुबमीनार के पास।
रानी झांसी रोड पर आजाद मार्केट फ्लाईओवर के नीचे।
दिल्ली में इन सड़कों पर गिरे पेड़
शहीद भगत मार्ग पर शिवाजी स्टेडियम के पास
दिलशाद गार्डन रोड पर दिलशाद गार्डन के पास
एमबी रोड पर कुतुब मीनार के पास।
हौज खास मार्केट रोड पर हौज खास मार्केट में
अगस्त क्रांति मार्ग पर खेल गांव के पास
जीटीके रोड पर लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास
द्वारका सेक्टर 6,7 के पास द्वारका रोड पर लाल बत्ती
वसंत कुंज रोड पर डीपीएस वसंत कुंज (दक्षिण की ओर) के पास।
श्रेष्ठ विहार रोड पर घरौंदा अपार्टमेंट के पास।
प्रेस एन्क्लेव रोड पर आंध्र शिक्षा के पीछे।
अगस्त क्रांति मार्ग पर शाह जाट गांव के पास
कालकाजी रोड पर कालकाजी मेन रोड
जीटीके रोड पर नानक पियाउ से लक्ष्मी बाई कॉलेज तक का खिंचाव
दिलशाद गार्डन में मृगनयी चौक के पास, जीटी रोड पर
लाला लाजपत राय मार्ग पर लाजपत नगर बस स्टैंड
मंगोलपुरी मुख्य मार्ग पर बी ब्लॉक मंगोलपुरी में निरंकारी सत्संग भवन
अशोक विहार में सत्यवती कॉलेज के पास, चौधरी गुलाब सिंह मार्ग पर
शहीद जीत सिंह मार्ग पर कटवारिया सराय के पास
गंगाधर मंदिर मार्ग पर करोल बाग हाथी चौक
अफ्रीका एवेन्यू रोड पर आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम (आईआईटी की ओर)
अफ्रीका एवेन्यू रोड पर अफ्रीका एवेन्यू टेनिस स्टेडियम
अगस्त क्रांति मार्ग पर खेलगांव के किनारे के पास।
दिल्ली की इन सड़कों पर भयंकर गड्ढे
आजाद मार्केट चौक
रानी झांसी रोड पर आर/ए ईदगाह
सत्य निकेतन मोती बाग के पास रिंग रोड
पटेल चौक से अशोक रोड
तालकटोरा रोड पर आरएमएल अस्पताल के पास
अरबिंदो मार्ग पर आईएनए मार्केट के पास
डीसीएम चौक के पास आजाद मार्केट
टेल्को टी पॉइंट
दौली पियाउ, नजफगढ़ रोड
नीति आयोग के सामने रफी मार्ग
पीरागढ़ी चौक, रोहतक रोड
स्वामी दयानंद अस्पताल के पास, सीमापुरी
एमबी रोड, करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास