Delhi Water Crisis: जल मंत्री आतिशी के ‘पानी सत्याग्रह’ का तीसरा दिन, LG से मिला AAP प्रतिनिधिमंडल

Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली में आज आप मंत्री आतिशी के अनशन का तीसरा दिन है। आज आतिशी ने एक बार फिर दावा किया कि जबतक दिल्ली वासियों को उनके हक का पानी हरियाणा नहीं दे देता तब तक वह अनशन से नहीं उठेंगी। दूसरी तरफ आज आप नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के एलजी से मुलाकात की है।

Newstrack :  Network
Update: 2024-06-23 09:24 GMT

Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से जल संकट गहराता जा रहा है। दिल्ली सरकार जल संकट को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार पर हमलावर है। वहीं केंद्र सरकार भी लगातर आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है। इसी जल संकट के बीच आम आदमी पार्टी की नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के ‘पानी सत्याग्रह’ का आज तीसरा दिन है। अनशन के तीसरे दिन आप मंत्री आतिशी ने कहा कि जब तक हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं मिलेगा तब तक वे अनशन से उठने वाली नहीं हैं। बता दें, आतिशी के अनुसार, उन्होंने दिल्ली को उसके हक का पानी न दिये जाने खिलाफ मोर्चा खोला है। वहीं आज आम आदमी पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने उनके आवास पहुंचा।

पानी सत्याग्रह को सीपीआई का समर्थन

दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी के पानी सत्याग्रह को इंडिया ब्लॉक के घटक दलों का भी समर्थन मिल रहा है। बीते दिन यानी शनिवार को सीपीआई के महासचिव डी. राजा ने अनशन स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया। इसके अलावा गुजरात और महाराष्ट्र से गोपाल इटालिया समेत आप के कई नेता पहुंचकर सत्याग्रह में शामिल हुए। वहीं, शनिवार शाम को दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौके पर पहुंची और आतिशी का हालचाल जाना।

दिल्ली के एलजी से मिलने पहुंचे आप नेता

दिल्ली में जल संकट को लेकर पार्टी नेता संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और दिलीप पांडे समेत आप नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से मिलने उनके आवास पर पहुंचा। दिल्ली एलजी से मुलाकात के बाद दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हमने उपराज्यपाल से हरियाणा से बात करने का अनुरोध किया। हरियाणा अभी भी दिल्ली को कम पानी दे रहा है, जिससे लाखों लोगों को परेशानी हो रही है और उपराज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हरियाणा सरकार से बात करेंगे और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि हमें दिल्ली का पानी मिले।”

Tags:    

Similar News