शिमला : राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी के सीएम उम्मीदवार प्रेमकुमार धूमल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि का कानूनी नोटिस थमाया है।
ये भी देखें: हिमाचल चुनाव : शांत हो गए चुनावी भोंपू, अब घरों में दस्तक दे रहे उम्मीदवार
धूमल के वकील सुधीर ने बताया कि राहुल गांधी ने 6 नवंबर को पांवटा साहिब, चंबा व नगरोटा बगवां की चुनावी रैली में धूमल के पर मनगढंत आरोप लगाकर उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया है।
चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष 6 नवंबर को हिमाचल में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां राहुल ने पूर्व सीएम पर क्रिकेट के नाम पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था।
नोटिस में कहा गया कि राहुल के आरोपों से धूमिल की निजी, नैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और बुद्धिजीवी छवि को नुकसान पहुंचा है।
नोटिस में कहा गया है कि वोटिंग से पहले राहुल सार्वजनिक माफी मांगे। यदि राहुल ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।