Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल को जिताने पहुंचे अखिलेश यादव, किया जबर्दस्त रोड शो

Delhi Assembly Election 2025: अखिलेश यादव ने केजरीवाल के समर्थन में किया जोरदार रोड शो, भारी भीड़ उमड़ी।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-30 18:16 IST

 Akhilesh Yadav holds roadshow for Arvind Kejriwal (Photo: Social Media)

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल के समर्थन में समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जोरदार रोड शो किया। इस रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जोश देखने लायक था। लोग झंडे लहराते हुए "केजरीवाल-अखिलेश ज़िंदाबाद" के नारे लगा रहे थे। कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश भी की, जिससे माहौल और अधिक उत्साहपूर्ण हो गया।

रोड शो के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, इस बार आप पार्टी ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी को पटकनी देने जा रहे हैं। ये झाड़ू भारतीय जनता पार्टी की बेईमानी का सफाया करने जा रहा है। आपका वोट खराब नहीं होना चाहिए, बीजेपी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर पड़ना चाहिए।

इस रोड शो के जरिए विपक्ष ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है। अब देखना यह होगा कि इसका असर चुनावी नतीजों पर कितना पड़ता है और क्या यह रणनीति बीजेपी को चुनौती देने में सफल होती है या नहीं।


Tags:    

Similar News