Muslim Reservation: मुस्लिम आरक्षण पर शिवकुमार के बयान से सियासी उबाल, संसद में भारी हंगामा, राज्यसभा में भिड़ गए खड़गे और रिजिजू
Muslim Reservation In Karnataka: शिवकुमार के बयान को लेकर आज लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। राज्यसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के बीच भिड़ंत हो गई।;
Dk Shivkumar (photo: social media )
Muslim Reservation In Karnataka: कर्नाटक के सरकारी ठेकों में मुसलमानों को आरक्षण देने के फैसले पर सियासत गरमा गई है। राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की ओर से इस संबंध में दिए गए बयान पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया जताई गई है। शिवकुमार ने हाल में एक न्यूज़ चैनल की ओर से आयोजित समिट के दौरान सरकारी ठेकों में मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन की ओर इशारा किया था। शिवकुमार के इस बयान पर भाजपा आगबबूला है।
शिवकुमार के बयान को लेकर आज लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। राज्यसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के बीच भिड़ंत हो गई। खड़गे ने एनडीए पर हमला करते हुए भारत को तोड़ने का आरोप लगाया तो रिजिजू ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अंबेडकर के संविधान को धूमिल करने का काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस को शिवकुमार का इस्तीफा लेने की भी चुनौती दी।
कर्नाटक में मुसलमानों को चार फीसदी आरक्षण
दरअसल हाल में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की ओर से हाल में सरकारी ठेकों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया गया था। कैबिनेट की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद इस संबंध में विधानसभा में विधेयक भी पेश किया गया था। भाजपा की तीखी आपत्ति के बावजूद इस विधेयक को पारित किया गया था। भाजपा शुरुआत से ही इस प्रस्ताव का तीखा विरोध करती रही है।
अब कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवाकुमार की ओर से इस संबंध में संविधान संशोधन की ओर इशारा किया जाने के बाद भाजपा और आगबबूला हो गई है। डीके शिवकुमार के बयान को लेकर आज लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। भाजपा इस मुद्दे पर काफी हमलावर है और पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस मुसलमानों का आरक्षण देने के लिए संविधान बदलना चाहती है।
एनडीए पर देश को तोड़ने का खड़गे का आरोप
शिवकुमार के बयान को लेकर राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच भिड़ंत हो गई। खगड़े ने एनडीए सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई संविधान नहीं बदल सकता और कोई आरक्षण को भी खत्म नहीं कर सकता। एनडीए सांसदों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने यहां तक कहा कि ये लोग भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
संविधान बदलने का बयान चिंता पैदा करने वाला
खड़गे के बयान पर रिजिजू ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का उल्लेख नहीं है। मुसलमानों को आरक्षण का मुद्दा उठाकर कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को धूमिल किया है। उन्होंने डीके शिवकुमार की ओर से संविधान संशोधन की बात कहे जाने की तीखी आलोचना की। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि यदि पार्टी में हिम्मत है तो उसे आज ही शिवकुमार से इस्तीफा मांगना चाहिए।
उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस देश के संविधान को बदलने की मंशा क्यों रखती है? उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार और कांग्रेस को सदन और देश की जनता को यह बताना चाहिए कि वे संविधान को बदलने की इच्छा क्यों रखते हैं? संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है और इस तरह के बयान चिंता पैदा करने वाले हैं। यह एक गंभीर मुद्दा है और इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।
शिवकुमार के इस बयान पर हुआ हंगामा
कर्नाटक में मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर शिवकुमार ने हाल में बड़ा बयान दिया था। एक न्यूज चैनल की ओर से आयोजित समिट के दौरान शिवकुमार ने मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन की ओर इशारा किया था। सरकारी ठेकों में मुसलमानों को चार फीसदी आरक्षण दिए जाने के संबंध में शिवकुमार से सवाल पूछा गया था कि संविधान में भी धर्म के आधार पर आरक्षण मंजूर नहीं है तो इसे कैसे लागू किया जाएगा?
इस बार शिवकुमार का जवाब था कि हमने कुछ अच्छी शुरुआत की है और हमें पता है कि लोग इसे लेकर कोर्ट में जाएंगे। देखते हैं कि कोर्ट इस बाबत क्या कहता है। हम अच्छे दिन का इंतजार कर रहे हैं और अच्छे दिन जरूर आएंगे। आने वाले समय में बहुत सारे बदलाव होंगे। संविधान बदलेगा। बहुत से ऐसे फैसले भी हैं जो संविधान को बदल देते हैं।
शिवकुमार के संविधान बदलने संबंधी बयान पर अब सियासी घमासान छिड़ गया है। भाजपा ने इस मुद्दे पर तीखा तेवर अपना लिया है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसे लेकर सियासत और गरमाएगी।