क्या आप जानते हैं हमारे आस-पास भी मौजूद इंसानी खून पीने वाले वैम्पायर

वैंपायर का नाम आते ही हमारे दिमाग में फिल्मों में दिखने वाले भयंकर दांतों वाले और खून पीने वाले किरदार आ जाते हैं।

Update:2019-05-04 14:48 IST

नई दिल्ली: वैंपायर का नाम आते ही हमारे दिमाग में फिल्मों में दिखने वाले भयंकर दांतों वाले और खून पीने वाले किरदार आ जाते हैं।

ऐसे लोगों की कमी नहीं वैंपायर के पूरे विषय से ही इतना जुड़ा हुआ महसूस करते हैं कि अक्सर पार्टी होने पर उसकी थीम वैंपायर रखते हैं और वैसा बनकर आते हैं।

यह भी देखे: जानें कौन पूर्व भारतीय क्रिकेटर अफरीदी को मनोचिकित्सक के पास ले जाना चाहता है?

लेकिन अपनी इस स्टोरी से हम आपको ये बताना चाहते हैं कि हम भले ही कभी-कभार वैंपायर बनने की एक्टिंग करते हों, लेकिन इस दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो असली में अपनी जिंदगी वैंपायर की तरह ही जीते हैं और अपने आप को वैंपायर ही कहते हैं।

ये हैं सैंगुइन वैंपायर

न्यू ऑरलियन्स में रहने वाले बेलफाजर इंसान होकर भी इंसानों से अलग हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपने आप को सैंगुइन वैंपायर कहते हैं।

सैंगुइन वैंपायर वो होते हैं जो जिंदा रहने के लिए दूसरे इंसानों का खून पीते हैं। बेल्फाजर न्यू ऑरलियन्स में जार-द वैंपायर नाम से जाने जाते हैं।

जार के मुताबिक उन्हें खाने या फिर किसी और चीज से भी एनर्जी नहीं मिलती थी। लेकिन जब उन्होंने एक दिन इंसानी खून पिया, उसे पता चल गया कि वो वैंपायर है और दूसरों का खून पीकर आराम से जिंदा रह सकते हैं।

जिंदगी पूरी वैंपायर की

जार ने अपनी लाइफ वैंपायर जैसी ही बना ली है। उसने मुंह में आगे की तरफ नूकीले बड़े दांत लगवा लिए हैं।

यही नहीं, वो अपनी ड्रेसिंग भी वैम्पायर की तरह ही रखते हैं।

यह भी देखे: केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है: मनोज तिवारी

‌हमेशा काले कपड़ों में लदे रहने की वजह से वो अपने एरिया में काफी जाने जाते हैं।

आपको जानकर हैरान होगी कि इंसानों का खून पीने वाले जार के पास अपने ब्लड डोनर्स भी है। ये डोनर्स जार को अपना खून गले या फिर पीठ के हिस्से से दांतों को गड़वा कर पीने देते हैं।

कई बनना चाहते हैं जार जैसे

जार को खून देने वाले कहते हैं उन्हें जार को अपना खून पिलाने में अजीब सी खुशी होती है।

यह भी देखे: राहुल गांधी ने भाजपा पर आतंकवाद से समझौता करने का लगाया आरोप

उन्हें इससे होने वाले इंफेक्श न को लेकर भी डर नहीं लगता। वो जार को उसकी वैंपायर जीवन शैली के लिए बहुत पसंद करते हैं और बिल्कुल भी गलत नहीं मानते।

 

Tags:    

Similar News