तीन दिन सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा, ये है वजह

चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों की घुसपैठ रोकने के मकसद से 84 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा मतदान से पहले तीन दिन तक के लिए सील कर दी जाएगी। महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 मई को मतदान होना है।

Update: 2019-04-14 09:29 GMT
फ़ाइल फोटो

महाराजगंज: चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों की घुसपैठ रोकने के मकसद से 84 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा मतदान से पहले तीन दिन तक के लिए सील कर दी जाएगी। महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 मई को मतदान होना है।

चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों की घुसपैठ रोकने के मकसद से 84 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा मतदान से पहले तीन दिन तक के लिए सील कर दी जाएगी। महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 मई को मतदान होना है।

उपाध्याय ने बताया कि सीमा सील करने का फैसला दोनों देशों के अधिकारियों की हाल की बैठक के दौरान किया गया। उन्होंने बताया कि मतदान से तीन दिन पहले ही भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा।

लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित हो जाएगी। सीमा पर कंप्यूटरीकृत कैमरे लगाए जाएंगे। सुरक्षाकर्मी चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...बहराइच- भारत नेपाल बॉर्डर पर मारफीन बरामद, नेपाली तस्कर गिरफ्तार

भाषा

Tags:    

Similar News