EC का आदेश: चुनाव वाले राज्यों में राजनीतिक होर्डिंग, विज्ञापनों को तुरंत हटाया जाए

यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अधिकारियों को ऐसे सभी नेताओं के होर्डिंग और विज्ञापन को ढकने के आदेश दिए हैं जिसमें किसी जीवित राजनीतिक पदाधिकारी या राजनीतिक दल की उपलब्धियों को उजागर किया गया हो।

Update: 2017-01-10 12:39 GMT

नई दिल्ली: यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अधिकारियों को ऐसे सभी नेताओं के होर्डिंग और विज्ञापन को ढकने के आदेश दिए हैं जिसमें किसी जीवित राजनीतिक पदाधिकारी या राजनीतिक दल की उपलब्धियों को उजागर किया गया हो।

चुनाव आयोग ने क्या कहा ?

-विज्ञापनों में राजनेताओं के फोटो और होर्डिंग को ढका या हटाया जाए।

-निर्देश में यह साफ किया गया है कि सरकार द्वारा जारी वैसे सामान्य संदेशों जिसमें परिवार नियोजन या फिर कोई सामाजिक कल्याण स्कीम की चर्चा हो उसे नहीं हटाया जाए।

निर्देश में कहा गया है ?

कोई भी राजनीतिक पार्टी या नेता सार्वजनिक संसाधनों और धन का इस्तेमाल खुद के बखान के लिए नहीं कर सकता है।

4 फ़रवरी से 8 मार्च तक 5 राज्यों में होने हैं चुनाव

-4 फरवरी से 8 मार्च तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

-4 जनवरी को चुनावों की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई थी।

यह भी पढ़ें ... चुनाव आयोग ने किया 5 राज्यों में चुनाव का ऐलान, पढ़ें कहां कब होगा मतदान

कांग्रेस ने पीएम मोदी की होर्डिंग पर उठाए सवाल, चुनाव आयोग से शिकायत

-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से पीएम मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर पेट्रोल पंप आदि पर लगी होर्डिंगों के विरोध में चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है।

-जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के हर पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और सार्वजनिक स्थानों पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार संबंधी होर्डिंग लगी हैं।

-इन होर्डिंगों से चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की प्रबल आशंका है।

-जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

-इन होर्डिंगों पर कांग्रेस पार्टी घोर आपत्ति दर्ज कराती है।

-उन्होंने आग्रह किया है कि इन होर्डिंगों को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक तत्काल उतरवाया जाए।

Tags:    

Similar News