PNB: आज 45 ठिकानों पर छापा, FIR के बाद नीरव ने विदेश में खोले दो स्टोर्स

Update:2018-02-18 16:03 IST
PNB: आज 45 ठिकानों पर छापा, FIR के बाद नीरव ने विदेश में खोले दो स्टोर्स

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुंबई की एक शाखा से हुए 11 हजार करोड़ से अधिक के फर्जी ट्रांजेक्शन ने व्यापार से लेकर राजनीतिक हलके में कोहराम मचा रखा है। इस मामले में आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। फिलहाल, नीरव देश से बाहर हैं। पूरी दुनिया में उनकी तलाश की जा रही है।

इस बीच एक खबरिया चैनल की मानें तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में नीरव मोदी ने विदेश में अपने दो नए स्टोर्स खोले हैं। ये दोनों ही स्टोर्स नीरव पर एफआईआर दर्ज होने के बाद खोले गए हैं। ये दोनों स्टोर्स कुआलालंपुर और मकाऊ में खोले गए हैं।

45 जगहों पर छापेमारी

बार दें, कि सीबीआई और ईडी देशभर में नीरव मोदी के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में रविवार (18 फरवरी) को भी ईडी ने पीएनबी महाघोटाले से जुड़े 45 जगहों पर छापेमारी की। इसके अलावा नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी से संबंधित तीन लोगों को जांच एजेंसियों की तरफ से समन किया गया है। इस मामले में नई दिल्ली के साकेत मॉल, वसंत कुंज और रोहिणी में छापेमारी की है।



Tags:    

Similar News