ED Director : राहुल नवीन होंगे ED के कार्यकारी डायरेक्टर, प्रवर्तन निदेशालय के नए निदेशक की नियुक्ति तक संभालेंगे पद

ED Director Rahul Naveen: राहुल नवीन 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं। वो मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। वह स्पेशल डायरेक्टर मुख्यालय के साथ-साथ ईडी के चीफ सतर्कता अधिकारी पद भी कार्यरत हैं।

Written By :  aman
Update:2023-09-15 18:22 IST

Rahul Naveen (Social Media)

ED Director : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के कार्यकारी निदेशक राहुल नवीन होंगे। ED के नए निदेशक की नियुक्ति होने तक राहुल नवीन इस पद को संभालेंगे। सबसे सीनियर अधिकारी के तौर पर IRS अधिकारी राहुल नवीन हैं। ये इनकम टैक्स कैडर से हैं। राहुल नवीन मौजूदा निदेशक संजय कुमार मिश्रा की जगह लेंगे।

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी के मौजूदा निदेशक संजय कुमार मिश्रा (Sanjay Kumar Mishra) का कार्यकाल आज (15 सितंबर) आज समाप्त हो रहा है। संजय कुमार मिश्रा ने वर्ष 2018 में ईडी निदेशक का पद संभाला था। जिसके बाद उन्हें विस्तार दिया गया। उनके सेवा विस्तार का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। अब तक हुई सुनवाई के अनुसार 15 सितंबर को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। अब सवाल ये है कि, देश की इस सबसे बड़ी जांच एजेंसी के अगले डायरेक्टर कौन होंगे?

वरिष्ठता आधार में राहुल नवीन का नाम था सबसे ऊपर

प्रवर्तन निदेशालय (ED) में इस वक़्त सीनियर अधिकारियों के नामों पर नजर डालें तो एजेंसी में 7 स्पेशल डायरेक्टर पद पर काबिज हैं। उन सभी अधिकारियों में वरिष्ठता के आधार पर भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी राहुल नवीन (Rahul Naveen) हैं। राहुल इनकम टैक्स कैडर से हैं। ये 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। राहुल नवीन स्पेशल डायरेक्टर, मुख्यालय के साथ-साथ ईडी के चीफ सतर्कता अधिकारी (Chief Vigilance Officer of ED) पद पर भी कार्यरत रहे हैं।

तेज-तर्रार अधिकारी और बारीक नजर रखने वाले हैं राहुल

ज्ञात हो, राहुल नवीन मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। उनकी पहचान तेज-तर्रार अधिकारी के तौर पर रही है। साथ ही, बेहद शांत और व्यवहार कुशल होना भी बताया जाता है। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी में इनके बारे में एक बात विख्यात है कि, भले ही वो कम बोलते हैं मगर उनकी कलम तेज चलती है। बारिक तफ्तीश से लेकर आरोपियों की जड़ तक पहुंचने में उन्हें माहिर माना जाता है।

तीसरे सेवा विस्तार पर सुप्रीम रोक

बता दें, संजय मिश्रा 1984 बैच के IRS अधिकारी रहे हैं। उनका कार्यकाल 18 नवंबर 2023 तक निर्धारित था। उनके तीसरे सेवा विस्तार को बीते 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार दिया था। ED निदेशक को 31 जुलाई, 2023 तक पद छोड़ने का निर्देश दिया था। हालांकि, केंद्र की गुजारिश के बाद उसे 15 सितंबर तक बढ़ाया गया था।

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय में कार्यरत सभी सातों प्रमुख स्पेशल डायरेक्टरों के नाम पर नजर डालें तो वो इस प्रकार हैं-

1. राहुल नवीन (Rahul Naveen)

2.सोनिया नारंग (Sonia Narang)

3. मोनिका शर्मा (Monica Sharma)

4. सत्यव्रत कुमार (Satyavrat Kumar)

5. सुभाष अग्रवाल (Subhash Aggarwal)

6. एस. रविचंद्रन (S. Ravichandran)

7. प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) 

Tags:    

Similar News