Amanatullah Khan Arrest: घंटो छापेमारी के बाद ईडी ने किया गिरफ्तार, जानिए मामला
Amanatullah Khan Arrest: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सुबह- सुबह ईडी ने दस्तक दिया। जिन्हे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
Amanatullah Khan Arrest: ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने आज उनके घर से गिरफ्तार किया। आज सुबह ईडी की टीम दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके घर सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। सुबह से चल रही पूछताछ के बाद अब जाके ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। ईडी के अफसर उन्हें अरेस्ट करके अपने ऑफिस ले जा रहे हैं। दरअसल उनपर यह आरोप है कि उन्होने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध भर्ती कराई और फंड का गलत इस्तेमाल किया। वक्फ की संपत्तियों को किराए पर दिया। इस मामले में ED पहले भी 2 बार अमानतुल्लाह से पूछताछ कर चुकी है।
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आज सुबह से ईडी विधायक के घर पर छापेमारी कर रही थी अब जाके ईडी ने विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी के छह से सात अधिकारी आज सुबह से उनके घर पर मौजूद थे। इस बात की जानकरी खुद विधायक ने एक्स पर पोस्ट करके दी।
आम आदमी पार्टी के नेताओं पर तो जैसे ED मेहरबान हो चुकी है। आये दिन किसी न किसी नेता के घर ED का छापा ही पड़ता दिखाई दे रहे है। आज सुबह सुबह आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं। आपको बता दें कि जिस समय ईडी ने अमानतुल्लाह खान के घर दस्तक दी समय का एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है कि ईडी ऑफिसर उनके घर के दरवाजे के बाहर खड़े हैं और अमानतुल्लाह खान उनसे कह रहे हैं, ” मैंने आपसे चार दिन का समय मांगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए।”
मेरे घर खर्च करने को पैसे नहीं है
अमानतुल्लाह खान के घर से वायरल हो रहे वीडियो में विधायक कह रहे है कि अगर आप अरेस्ट करने नहीं आए तो क्यों आएं है? वहीं दूसरी तरफ विधायक की पत्नी अधिकारीयों से कहती है कि तीन कमरें के घर में किस चीज का सर्च? विधायक ने आगे कहा, बताओ किस चीज का सर्च है, मेरे घर में खर्चे के लिए पैसे नहीं है। अमानतुल्लाह खान की पत्नी ने कहा, उनकी मां को कैंसर है और उनका ऑपरेशन हुआ है, उन्होंने आगे कहा, अगर मेरी मां को अगर कुछ भी हुआ तो मैं आपको कोर्ट लेकर जाऊंगी।
मुझ पर लगा रहे फर्जी मुक़दमा
अमानतुल्लाह खान ने इस मामले पर कहा कि मुझ पर फर्जी मुक़दमा लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, हर नोटिस का जवाब मैंने इनको दिया है, ये सर्च वारंट के नाम पर सिर्फ मुझे गिरफ्तार करना चाहते है। ये आये दिन न सिर्फ मुझे बल्कि पूरी पार्टी को परेशान कर रहे हैं। अभी तक मुख्यमंत्री जेल में है, पूर्व मुख्यमंत्री अभी- अभी जेल से बाहर आये हैं और सत्येंद्र जैन भी जेल में है अब ये मुझे गिरफ्तार करना चाहते है। मै इनसे डरने वाला नहीं अगर जेल भेजेंगे तो मै जाने के लिए तैयार हूँ। मुझे कोर्ट से उम्मीद है कि हमें इंसाफ मिलेगा।