Rajya Sabha Election : चुनाव आयोग ने राज्यसभा की इन छह सीटों पर मतदान का ऐलान किया, जानिए कब आएंगे नतीजे?
Rajya Sabha Election : केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा की कुल छह राज्य सभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है।;
Rajya Sabha Election : केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा की कुल छह राज्य सभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर 20 दिसंबर को मतदान होगा और इसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा । बता दें कि अभी 14 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराया गया है, जिसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया गया है।
चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश की तीन, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा की एक-एक सीट पर राज्यसभा चुनाव का ऐलान किया है। राज्यसभा चुनाव के लिए तीन दिसंबर, 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है और नामांकन पत्रों की जां 11 दिसंबर को होगी। नामांकन वापसी के लिए अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2024 है। 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतगणना होगी और इसी दिन शाम पांच बजे परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई सीटें
आंध्र प्रदेश से युवाजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) से राज्यसभा सांसद वेंकटरमण राव और बीडा मस्थान राव यादव ने 29 अगस्त, 2024 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा रायगा कृष्णैया ने 23 सितंबर, 2024 को इस्तीफा दे दिया था। इनमें से वेंकटरमण राव का कार्यकाल 21 जून 2026 तक व बीडा मस्थान राव यादव और रायगा कृष्णैया का कार्यकाल 21 जून, 2028 तक था। इनके इस्तीफा देने से आंध्र प्रदेश की तीन सीटें रिक्त हो गई थीं।
वहीं, ओडिशा से राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार ने 6 सितंबर, 2024 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, उनका कार्यकाल 2 अप्रैल, 2026 तक था। पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद जौहर सिरकार ने 19 सितंबर, 2024 को इस्तीफा दिया था, उनका भी कार्यकाल 2 अप्रैल, 2026 तक था। हरियाणा से राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने 14 अक्टूबर 2024 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, उनका कार्यकाल 1 अगस्त 2028 तक था।