J&K: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, 3 आतंकी मारे गए

सेना को खूफिया जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशई अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर छिपे आतंकियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया।;

Update:2017-01-16 10:09 IST

श्रीनगरः कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए है। मरे गए तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के बताए जा रहे हैं।

बता दें कि सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिलने के बाद पहलगाम इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर छिपे आतंकियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की।

इस कार्रवाई में 3 आतंकी मारे गए और इनके पास से 3 एके 47 राइफल और अन्य हथियार बरामद हुए हैं। इसी बीच बिजबेहरा इलाके में कुछ नौजवानों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की। उनके अनुसार इस मुठभेड़ में शामिल एक आतंकी उनके इलाके से ताल्लुक रखता था।

Tags:    

Similar News