मध्य प्रदेश: बालाघाट में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 18 लोगों की मौत, 10 घायल

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बुधवार (07 जून) को पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई, और 10 अन्य घायल हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Update: 2017-06-07 14:41 GMT
मध्य प्रदेश: बालाघाट में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 18 लोगों की मौत, 10 घायल

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बुधवार (07 जून) को पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई, और 10 अन्य घायल हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी़ जनार्दन ने आईएएनएस को बताया, "कोतवाली थाना अंतर्गत मंडला रोड पर खैरी गांव में स्थित पटाखा फैक्टरी में बुधवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे विस्फोट हो गया। विस्फोट में कारखाने की दीवारें भी ढह गईं।"

यह भी पढ़ें ... किसान आंदोलन: शिवराज ने दिया शाह को ब्योरा, राहुल को मंदसौर जाने की अनुमति नहीं

जनार्दन के मुताबिक, "घटना स्थल से 18 शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। ढही दीवारों के नीचे कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। मलबा हटाने का काम चल रहा है।"

कथित तौर पर जिस मकान में विस्फोट हुआ है, उसके आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News