1 जनवरी से देश में सभी वाहनों के लिए FASTag अनिवार्य: नितिन गडकरी

सबसे पहले तो फास्टैग के लिए आपको प्लास्टिक कवरिंग उतारकर इसे वाहन के विंड स्क्रीन पर लगाना होगा। पहली बार इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को इसे अपने ऑनलाइन वॉलेट से लिंक करना होगा।

Update: 2020-12-24 12:51 GMT
फास्टैग के इस्तेमाल पर कई तरह का कैशबैक व अन्य ऑफर भी मिलता है। इसके इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि टोल प्लाजा पर लंबी लाइनें नहीं लगानी पड़ती है।

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी से देश में सभी वाहनों के लिए FASTag अनिवार्य होगा। आप www.fastag.org पर जाकर फास्टैग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तमाम राज्य सरकार भी इसके तहत सख्ती से काम कर रही है।

इससे पहले अभी हाल ही नितिन गडकरी ने कहा था कि दो साल के अंदर देश में टोल प्लाजा खत्म कर दिए जाएंगे और नई तकनीक के आधार पर टोलिंग की जाएगी।

1 जनवरी से देश में सभी वाहनों के लिए FASTag अनिवार्य: नितिन गडकरी (फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें … एनएचएआई ने टोल कलेक्शन में बनाया रिकार्ड, कमाई सुनकर रह जायेंगे दंग

कैसे इस्तेमाल करें फास्टैग?

सबसे पहले तो फास्टैग के लिए आपको प्लास्टिक कवरिंग उतारकर इसे वाहन के विंड स्क्रीन पर लगाना होगा। पहली बार इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को इसे अपने ऑनलाइन वॉलेट से लिंक करना होगा।

इसके लिए उन्हें उस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा जिनसे फास्टैग खरीदा गया है। उसके बाद दिए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस वॉलेट को ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है। फास्टैग अकाउंट से हर बार पैसे कटने के बाद इसका एक एसएमएस अलर्ट भी आएगा।

ये भी पढ़ें…बिना फास्टैग के टोल प्लाजा पर देना होगा दोगुना टैक्स, जानिए ये है क्या, कहां मिलेगा

फास्टैग की फोटो (साभार-सोशल मीडिया)

क्या हैं फास्टैग के फायदे?

टोल प्लाजा पर पेपर का इस्तेमाल कम होता है।

लेन में वाहनों की लंबी लाइने कम होने की वजह से प्रदूषण भी कम होता है।

फास्टैग के इस्तेमाल पर कई तरह का कैशबैक व अन्य ऑफर भी मिलता है।

फास्टैग इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि टोल प्लाजा पर लंबी लाइनें नहीं लगानी पड़ती है।

साथ ही पेमेंट की सहूलियत की वजह से किसी को नकदी साथ में रखने की जरूरत नहीं होती।

ये भी पढ़ें…बड़ी खुशखबरी: अब गाड़ियों को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा, वजह बेहद खास है…

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Tags:    

Similar News