Waqf Board की बैठक में झड़प के बाद TMC सांसद कल्याण बनर्जी पर हुई बड़ी कार्रवाई, JPC से सस्पेंड
Waqf Board meeting: बैठक में विवाद के चलते कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल तोड़ दी। जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई।
Waqf Board Meeting: आज दिल्ली में जेपीसी की बैठक में अभिजीत गंगोपाध्याय और कल्याण बनर्जी के बीच भयंकर झड़प हो गई। दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि कल्याण बनर्जी ने पानी की कांच की बोतल तोड़ दी, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई। उनके हाथ में चार टांके लगाए गए हैं। वहीं, इस घटनाक्रम के बाद जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को अगली बैठक के लिए सस्पेंड कर दिया है, यानी अब वह जेपीसी की अगली बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वक्फ बिल पर जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की बैठक पार्लियामेंट एनेक्सी में हो रही थी।
बैठक के दौरान बहस के चलते कल्याण बनर्जी और अभीजित गंगोपाध्याय के बीच तीखी बहस हुई। बताया जा रहा है कि बहस हाथापाई तक पहुंच गई। इसी के चलते बैठक को बीच में रोक दिया गया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बैठक में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने वहीं रखे पानी के एक बोतल को गुस्स में आकर मेज पर पटक दिया। इससे उनके ही हाथ में चोट लग गई। गंभीर चोट आने के चलते उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उनके हाथों में चार टांके लगाए गए हैं।
इस वजह से हुई झड़प
मीडिया सूत्रों के मुताबिक आज दिल्ली में हो रही बैठक में तमाम रिटायर्ड जज, वरिष्ठ अधिवक्ता और बुद्धिजीवी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि झड़प उस समय हुई जब जस्टिस इन रियलिटी, कटक, ओडिशा और पंचसखा प्रचार कटक, ओडिशा बानी मंडली की प्रस्तुति चल रही थी। चर्चा के बीच कल्याण बनर्जी ने अपनी बात रखी। इससे पहले भी वह कई बार चर्चा के बीच में बोल चुके थे। बताया जा रहा है कि इस पर भाजपा नेता अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई। इस बात पर कल्याण बनर्जी भड़क गए। कहा यह भी जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द भी कहे। इसी बीच गुस्से में कल्याण बनर्जी ने बोतल मेज पर पटक दी। जिसके चलते वह चोटिल हो गए।
सोमवार को भी हुआ था हंगामा
इससे पहले सोमवार को हुई बैठक में भी हंगामा हुआ था। अल्पसंख्यक मंत्रालय की प्रस्तुति के दौरान एनडीए और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच झड़प हुई। दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। उस दिन ओवैसी और भाजपा सांसद के बीच भी तीखी बहस हुई थी। ओवैसी ने JPC के सामने करीब 1 घंटे का प्रेजेंटेशन दिया था। इस दौरान वह इसकी खामियां गिना रहे थे। इसी दौरान भाजपा नेता ने विरोध किया और झड़प हुई। सोमवार को बैठक करीबा सात घंटे चली थी।