Delhi News: बक्करवाला इलाके की कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग
Delhi News: सूचना मिलते ही दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी गई हैं।
Delhi News: बाहरी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में एक कपड़े की फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां पहुंची हैं।
रविवार सुबह बाहरी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में भीषण आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी गई हैं। जिस कपड़े की फैक्ट्री आग लगी है, वह राजीव रत्न आवास के पास है। इसमें अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
इस संबंध में डिप्टी फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने बताया कि हमें सुबह 6ः55 बजे राजीव रत्न आवास के पास स्थित फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। यह एक कमर्शियल गोदाम और उसमें बना हुआ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है। आग लगने के बाद एलपीजी सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ है, जिससे आग और ज्यादा भड़क गई। सूचना मिलते ही मौके पर कुल 25 दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में कितना नुकसान हुआ है। इस बारे में अभी पता नहीं चल सका है।