IPL 2025 Auction: दूसरी बार देश से बाहर होगा आईपीएल ऑक्शन, जेद्दा में दो दिनों तक इतने खिलाड़ियों पर लगेगा दांव

IPL 2025 Auction: आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार खिलाड़ियों का ऑक्शन देश से बाहर होने वाला है।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2024-11-17 13:24 IST

IPL 2025 Auction:

IPL 2025 Auction: पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुके आईपीएल के 2025 के ऑक्शन पर सबकी निगाहें लगी हुई है। आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार खिलाड़ियों का ऑक्शन देश से बाहर होने वाला है। सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों का ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। इससे पहले पिछले साल 2024 में भी खिलाड़ियों के ऑक्शन का कार्यक्रम देश से बाहर दुबई में आयोजित किया गया था। ऑक्शन के लिए बीसीसीआई की ओर से 574 खिलाड़ियों का नाम शॉर्ट लिस्ट किया गया है।

574 खिलाड़ियों को किया गया है शॉर्टलिस्ट

इस बार के ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों के बेस प्राइस की शुरुआत 30 लाख से होगी, जो पिछली बार से 10 लाख रुपये ज्यादा है। अन्य बेस प्राइस 40 लाख रुपये, 50 लाख रुपये, 75 लाख रुपये, 1 करोड़ रुपये, 1.25 करोड़ रुपये, 1.50 करोड़ रुपये और दो करोड़ रुपये तय की गई है। 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल 2025 के ऑक्शन के लिए कुल 1574 क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था मगर बीसीसीआई की ओर से इनमें से 574 खिलाड़ियों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है।

शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में 366 भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं। 208 ओवरसीज और तीन एसोसिएट नेशन के खिलाड़ियों पर भी विभिन्न फ्रेंचाइजी की ओर से दांव लगाया जाएगा। ऑक्शन के लिए 204 स्लॉट खाली हैं जिसमें 70 ओवरसीज क्रिकेटर्स के लिए है। सबसे ज्यादा रिजर्व प्राइस दो करोड़ रखा गया है और 81 खिलाड़ियों के नाम इस ब्रैकेट में शामिल किए गए हैं।

ऑक्शन की टाइमिंग

क्रिकेट फैंस यह जानना चाहते हैं कि आईपीएल के ऑक्शन की शुरुआत 24 नवंबर को कितने बजे शुरू होगी। जेद्दा के स्थानीय समय के अनुसार आईपीएल मेगा ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर होगी। भारत और सऊदी अरब के समय में ढाई घंटे का अंतर है। इसका मतलब है कि भारतीय समयानुसार ऑक्शन की शुरुआत दोपहर तीन बजे होगी। खिलाड़ियों का ऑक्शन जिस दिन होना है,उस दिन भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में मेजबानों के साथ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रहे होंगे। पर्थ टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन आईपीएल का ऑक्शन होगा।

स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा लाइव प्रसारण

भारत में आईपीएल 2025 के ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। जियो सिनेमा एप पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। यदि फ्रेंचाइजी के पर्स की बात की जाए तो पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपये हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपये हैं।

Tags:    

Similar News