PM Modi in Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम पहुंचे PM मोदी, बालाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना

PM Modi Visit Bageshwar Dham: प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर स्थित बाबा बागेश्वर धाम पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का मध्य प्रदेश में दो दिवसीय दौरा है।;

Written By :  Sakshi Singh
Update:2025-02-23 11:32 IST

PM Modi Visit Baba Bageshwar Dham live Update

PM Modi Visit Bageshwar Dham: प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर स्थित बाबा बागेश्वर धाम पहुंच गए हैं। पीएम मोदी मध्य प्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जानकारी के मुताबिक वे यहां एक घंटे तक रुकेंगे। 

पीएम मोदी पहली बार बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। अपने इस दौरे पर प्रधानमंत्री यहां 100 बेड वाले कैंसर हॉस्पिटल की नींव रेखेंगे।  इसके बाद बुंदेलखंड महोत्सव की शुरुआत करेंगे। 

जारी किए गए प्रेस रिलीज के मुताबिक, कैंसर के अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के भूमिपूजन का कार्यक्रम दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक चलेगा। वहीं पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे खुजराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से फिर वो हेलीकॉप्टर से 12.55 पर बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। धाम प्रमुख और धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पीएम मोदी पहले धाम में मौजूद मंदिर का दर्शन और पूजन करेंगे। इसके बाद कैंसर हॉस्पिटल का विधविधान से शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के अखिरी में प्रधानमंत्री भोपाल के लिए रवाना होंगे। 24 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होंगे।

बागेश्वर धाम के कार्यक्रम के बाद भोपाल आने वाले हैं। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से हम यहां व्यवस्था देखने आए हैं। परसों हमारा घोषित कार्यक्रम ग्लोबल इन्वेस्टर समिट है। दोनों के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के मध्य प्रदेश दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अपने बागेश्वर धाम में दर्शन करने के बाद जटाशंकर महादेव के आशीर्वाद से कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। संतों का आशीर्वाद लेंगे। शाम को सरकार के मंत्री, विधायक और सांसद के साथ बैठक करेंगे और विकास कार्यों में सारथी बनकर अपने अनुभव से सभी का मार्गदर्शन करेंगे और अपने अनुभव भी साझा करेंगे। आज एक और इतिहास बनेगा।

पहली बार देश के प्रधानमंत्री हमारे राजभवन में अतिथि बनेंगे। प्रधानमंत्री नेहरू पहले भी आए थे, लेकिन वे कभी यहां राजभवन में नहीं रुके। वे निजी आवास और अन्य जगहों पर रुके। मुझे विश्वास है कि आज का दिन हमारे लिए इतिहास में एक नया कीर्तिमान होगा।"

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की बागेश्वर धाम दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। छतरपुर जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने बताया कि पीएम और राष्ट्रपति की यात्रा की वजह से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। करीब 1500 से 2000 जवानों की तैनाती की गई है। इसी के साथ ही आयोजन स्थल को 30 से 35 सेक्टरों में बांटा भी गया है। इसके अलावा 25 से 30 बड़ी स्क्रीन स्थल में लगाए जाएंगे, जिससे दूर से भी लोग कार्यक्रम को आसानी से देख सकें।

Tags:    

Similar News