मासूम से दरिंदगी की इंतहा, प्राइवेट पार्ट में 28 टांके, सिर पर गंभीर चोटें, रूह कंपा देगी हैवानियत की वारदात

Shivpuri Rape Case: शिवपुरी में पांच साल की मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि बीते 22 फरवरी को लगभग 17 साल के लड़के जोकि शराब के नशे में था।;

Update:2025-02-27 16:35 IST
shivpuri rape case

Shivpuri Rape Case: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हैवानियत और मानवता का शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आयी। यहां एक दरिंदे ने पांच साल की मासूम बच्ची के साथ वहशीपन की सारी हदें पार कर दी। पांच साल की मासूम बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर 28 टांके, सिर पर गंभीर चोट और शरीर के अंगों पर दांतों से काटने के निशान वहशियत की दास्तां को चीख-चीखकर बता रहे हैं।

खून से लथपथ हालत में मिली मासूम ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में जीवन और मौत की जंग लड़ रही है। जहां चिकित्सकों ने आपातकालीन सर्जरी करने के बाद बताया कि मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है। जिस समय मासूम बच्ची को अस्पताल में लाया गया था। उस समय चिकित्सकों यह मान रहे थे कि मासूम की जान बच नहीं पाएगी। लेकिन बहादुर मासूम बच्ची जिंदगी जीने के लिए संघर्ष कर रही है।

जानें पूरा मामला

शिवपुरी में पांच साल की मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि बीते 22 फरवरी को लगभग 17 साल के लड़के जोकि शराब के नशे में था। वह मासूम बच्ची को एक घर की छत से बहला-फुसलाकर सुनसान इलाके में स्थित एक घर में ले गया। जहां उसने मासूम बच्ची के साथ दुराचार किया। बच्ची के विरोध करने और शोर मचाने पर युवक ने उसका सिर बार-बार दीवार से लड़ा दिया। जिससे वह बेहोश हो गयी। इसी दौरान लड़की का छोटा भाई वहां पहुंच गया। उसे देखते ही युवक वहां से भाग निकला।

होश में आने के बाद बच्ची खून से लथपथ हालत में किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने माता-पिता को आपबीती बतायी। मासूम ने बताया कि वह युवक उसे गोद में उठा कर ले गया और भयानक चीजें की। मासूम के माता-पिता उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इसके साथ ही परिजनों ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करायी है।

परिजनों ने मांग की है कि आरोपी को या फांसी दी जाए या फिर उसे किसी चौराहे पर ले जाकर गोली मार दी जाए। मासूम की हालत देख डॉक्टरों ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया है। घायल अंगों के पुनर्निर्माण में डॉक्टरों को जटिल प्रक्रिया करनी पड़ी। हालांकि डॉक्टर ऑपरेशन में कामयाब रहे। प्राइवेट पार्ट पर 28 टांके लगाने पड़े और कोलोस्टोमी भी करनी पड़ी। वहीं पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपी युवक को पकड़ लिया है।

Tags:    

Similar News