MP Accident News: डंपर और टेंपो की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 12 घायल
MP Accident News: यह दुर्घटना भिंड में नेशनल हाईवे देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा में हुआ, जो सुबह करीब चार बजे हुआ। जिसके बाद लोगों की चीख-पुकार मच गयी।;
डंपर और टेंपो की टक्कर में 6 लोगों की मौत (photo: social media )
MP Accident News: यह खौफनाक हादसा मध्य प्रदेश के भिंड का है, जहां एक सड़क हादसे में कुछ 6 लोगों की मौत हो गयी। जिसमे 12 लोगों के घायल होने की खबर है। डंपर के टेंपो में टक्कर मारने से भीषण हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवार भी लपेटे में आ गए थे। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। यह हादसा इतना भयंकर था कि सड़क पर हर तरफ खून ही खून नज़र आ रहा था।
बता दें, यह दुर्घटना भिंड में नेशनल हाईवे देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा में हुआ था, जो सुबह करीब चार बजे हुआ। जिसके बाद लोगों की चीख-पुकार मच गयी। कुछ ने दम तोड़ दिया, कुछ इधर उधर भागने लगे। जिसमे 6 लोगों की मौत हो गयी, 12 घायल हुए।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
सभी घायलों को भिंड के अस्पताल भेजा जिसके बाद उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर किया गया। बता दें सभी शादी समारोह से अपने घर को लौट रहे थे, जो भवानीपुरा के बताये जा रहे हैं। आज सुबह सुबह इटावा कि ओर से आ रही डंपर ने टेंपो में टक्कर मार दी जिससे भीषण हादसा हुआ। इस टक्कर में बाइक सवार दो लोग भी घायल हुए।
मृतकों के परिजन ने किया सड़क जाम
घटना में मारे गए मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही दूसरी ओर उनके परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने किसी तरह उन्हें समझाने की कोशिश कि लेकिन वह अपनी बात पर अड़े रहे।
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
इस दुर्घटना पर सीएम मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया। सभी मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये, घायलों को 1-1 लाख रुपये , सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये दे कर आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।