Atishi होगीं नेता प्रतिपक्ष, चुनी गयीं विधायक दल की नेता

Atishi: आतिशी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होगीं। बैठक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन अरविंद केजरीवाल भी मौजूद हैं।;

Written By :  Shishumanjali kharwar
Update:2025-02-23 13:48 IST

atishi

Atishi: आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर चल रही बैठक में आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वह दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होगीं। बैठक में सभी आप विधायकों ने सर्वसम्मति से आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया। बैठक में सोमवार से शुरू होने जा रही विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा चल रही है।

आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता की अहम भूमिका निभाएगीं। वह कालका जी सीट से विधायक निर्वाचित हुई हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती आप सरकार में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री पर की बागडोर संभाली थी। आतिषी के सीएम पद को संभालने के चलते ही पार्टी में उनका कद बढ़ गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जहां आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत कई वरिष्ठ नेताओं को अपनी सीट गंवानी पड़ी। वहीं आतिशी दिल्ली की कालका जी सीट को आम आदमी पार्टी के पाले में लाने में कामयाब रहीं। इसके चलते भी आतिशी पार्टी में मजबूत महिला चेहरा बनकर उभरी है। इसी के चलते विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा गया और सभी उनके एक मत से उनके नाम पर मुहर भी लगा दी।

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया है कि आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता होगीं। चुनौतीपूर्ण समय में आतिशी ने बतौर मुख्यमंत्री दिल्ली की जनता की सेवा की है। अब वह एक स्वस्थ विपक्ष की जिम्मेदारी निभाएगीं।  

दिल्ली की पहली महिला नेता प्रतिपक्ष बनीं आतिशी

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र 24 फरवरी (सोमवार) से शुरू हो रहा है। इस बार रेखा गुप्ता के सामने विपक्ष की तरफ से भी महिला ही खड़ी होगीं। दिल्ली विधानसभा के इतिहास में यह पहली बार देखने को मिलेगा जब मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों की भूमिका महिलाएं ही निभाएगीं। आतिशी दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष बनने वाली पहली महिला बन गयी हैं।

Tags:    

Similar News