Delhi News: CAG रिपोर्ट पर आतिशी ने BJP का बजाया बैंड, लाकर रख दी ये नया सच

Delhi News: CAG रिपोर्ट को लेकर मामले में अब तक मौन रही आप आज अचानक फूट पड़ी। आतिशी ने ऐसा बयान दिया है मानों बीजेपी का बैंड बचा दी हों। उन्होंने CAG रिपोर्ट पर एक नए सच को उजागर किया है।;

Written By :  Sakshi Singh
Update:2025-02-23 15:10 IST

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी 

Delhi News: CAG रिपोर्ट को लेकर दिल्ली की बीजेपी सरकार ने आप पर खूब निशाना साधा। मामले में अब तक मौन रही आप आज अचानक फूट पड़ी। आतिशी ने जो कहा उससे मानों बीजेपी का बैंड बजा दी हों। उन्होंने CAG रिपोर्ट पर एक नए सच को उजागर किया है।

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली CAG रिपोर्ट को बहुत पहले ही पेश करना चाहिए था। CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी और सभी तथ्य जनता के सामने आएंगे। AAP में भ्रष्टाचार के मुखिया पहले ही तय कर दिए जाते हैं। इनके शिक्षा का मॉडल जहां भी लागू होगा वह भ्रष्टाचार का अड्डा बनेगा।

पूर्व सीएम आतिशी ने क्या कहा

दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाली CAG रिपोर्ट पर दिल्ली की पुर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैंने बतौर मुख्यमंत्री दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को CAG रिपोर्ट भेजी थी। ये CAG रिपोर्ट चुनाव से पहले सीलबंद लिफाफे में विधानसभा भेजी गई थी। भाजपा यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि CAG रिपोर्ट उनकी तरफ से पेश की जा रही है। दिल्ली की जनता में फैलाई जा रही भ्रांति को जनता के सामने लाया जाना चाहिए।

पहले दिल्ली की रेखा गुप्ता की सरकार ने

इससे पहले विधानसभा सत्र में बीजेपी ने कैग (CAG) की लंबित रिपोर्ट्स को विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ा और अहम मुद्दा बनाया था। पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अपने भाषण में कहा था कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद विधानसभा के पहले ही सत्र में CAG की लंबित रिपोर्ट पेश की जाएगी।

2014 से कैग रिपोर्ट पेश नहीं

दिल्ली की सरकार बनने के बाद तीन दिवसीय पहले सत्र का ऐलान हुआ है। जो कि 24, 25 और 27 को चलेगा। दिल्ली की सरकार ने सत्र के दूसरे दिन 25 फरवरी को CAG रिपोर्ट पेश करने को कहा है। जो कि 2014 से कैग रिपोर्ट पेश नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News