PM मोदी का वो वायरल वीडियो जिसकी खूब हो रही चर्चा, लोगों के आ रहे ऐसे रिएक्शन; देखें Video
PM Modi Latest Viral Video: प्रधानमंत्री मोदी और एनसीपी एस के अध्यक्ष शरद पवार की कुर्सी एक लगाई गई थी। इसके बाद जब शरद पवार कुर्सी के पास आए और बैठे। तब पीएम मोदी ने जो किया उसकी वीडियो वायरल हो गई।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi Latest Viral Video: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शनिवार को 98 वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। इस समारोह में सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी बड़े नेताओं ने एक साथ मंच साझा किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी और एनसीपी एस के अध्यक्ष शरद पवार की कुर्सी एक लगाई गई थी। इसके बाद जब शरद पवार कुर्सी के पास आए और बैठे। तब पीएम मोदी ने जो किया उसकी वीडियो वायरल हो गई। इसकी खूब चर्चा भी हुई और तरह-तरह के रिएक्शन भी सामने आए।
दरअसल, शरद पवार जब अपने कुर्सी के पास आए तो उनके साथ वाली कुर्सी पर बैठे पीएम मोदी तुरंत खड़े हो गए और शरद पवार का हाथ पकड़ उनको उनकी कुर्सी पर सम्मान बिठाया। यही नहीं शरद पवार मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को जब संबोधित कर रहे थे। तब पीएम मोदी ने खाली पड़ी शरद पवार के पानी की गिलास में पास में रखी पानी के बोतल की ढक्कन को खोलकर उसमें पानी भरा। और उन्हे पानी का गिलास थमाया। समारोह के दौरान पीएम मोदी ने पवार के प्रति जो आदर और सम्मान दिखाया उस पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। यही नहीं राजनीतिक बयान बाजी भी शुरू हो गई।
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्य सभा संसद संजय राउत ने पीएम मोदी के शरद पवार को पानी देने पर कहा कि प्रधानमंत्री कैमरे में आने के लिए इस तरह के काम करते हैं। राउत ने कहा कि पवार साहब एक वरिष्ठ नेता हैं। इन्हीं पवार साहब को एक बार पीएम मोदी ने भटकी आत्मा कहा था और अब भटकती आत्मा को उन्होंने पानी दिया है। वहीं राउत ने पीएम मोदी को राजनीतिक व्यापार बताया।
PM मोदी का वायरल वीडियो
राजनीतिक विष्लेशकों ने क्या कहा
शरद पवार को लेकर पीएम मोदी के इस आदर भाव को राजनीति विष्लेशक इसके दूसरे नजर से देख रहें । वे शरद पवार को बीजेपी के साथ चले जाने की संभावना को भी आश्चर्य नहीं मान रहे हैं। विश्लेष्कों का कहना है कि केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को सांसदों का नंबर बढ़ाकर मजबूत करना चाहती है। एनसीपी एस के पास आठ सांसद हैं। यही नहीं सुप्रिया को केंद्र में मंत्री बनाने की भी चर्चा उठ चली है।
नेटिजन्स ने क्या कहा
पानी वाले वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर AMIT नाम के सख्श ने तंज कसते हुए कहा कि गिलास के भरते ही भारत की जीडीपी पांच ट्रिलियन पहुंच जाएगी और अमेरिका भारतीयों को सम्मान के साथ बिना बेड़ियों के भारत भेजेगा और डॉलर पचास रुपए से नीचे आ जाएगा। अरे ये चाटुकारिता करते थकते नहीं हो क्या ,देश के मुद्दों पे सवाल करने की जगह पानी पिलाने पे तालियाँ बजा रहे ।
वहीं अभिषक कुमार नाम का एक सख्श ने सवाल करते हुए कहा कि क्या मोदी जी शरद पवार को भारत रत्न देंगे। तो एक अनिल कुमार नाम के व्यक्ति ने कहा कि पीएम मोदी कुर्सी बचाने की कसरत कर रहे हैं।