पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने थामा BJP का दामन, 46 साल तक दिया कांग्रेस का साथ

पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा (84 साल) ने बुधवार (22 मार्च ) को कांग्रेस से इस्तीफा देने के करीब सात हफ्ते बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया।

Update:2017-03-22 18:55 IST
पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने थामा BJP का दामन, 46 साल तक दिया कांग्रेस का साथ

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा (84) ने बुधवार (22 मार्च ) को कांग्रेस से इस्तीफा देने के करीब सात हफ्ते बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया। वह पिछले 46 साल तक कांग्रेस के साथ थे। एसएम कृष्णा ने कांग्रेस से 29 जनवरी को इस्तीफा दिया था। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के अन्य कई नेताओं की उपस्थिति में एसएम कृष्णा ने बीजेपी ज्वाइन किया। कृष्णा 15 मार्च को बीजेपी में शामिल होने वाले थे लेकिन अपनी बहन की मृत्यु के चलते उन्हें इसे टालना पड़ा था।



कर्नाटक के मण्ड्या जिले से ताल्लुक रखतने वाले एसएम कृष्णा 1999 से 2004 तक कर्नाटक के सीएम थे। वह देश के विदेश मंत्री और महाराष्ट्र के गवर्नर भी रह चुके हैं। एसएम कृष्णा इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।

Tags:    

Similar News