India Canada Relation: भारत का कनाडा को कड़ा संदेश, देशद्रोहियों को वीजा नहीं
India Canada Relation:कनाडा की सरकार को एक बार फिर से भारत की ओर से जोरदार झटका लगा है। सरकार ने कहा, जो लोग हमारी क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें वीजा हम वीजा नहीं देंगे।;
PM Modi and Justin Trudeau (Social Media)
India Canada Relation: कनाडा की सरकार को एक बार फिर से भारत की ओर से जोरदार झटका लगा है। हाल ही में कनाडा के मीडिया में यह खबरें सामने आई थीं कि भारत, कनाडा के नागरिकों को वीजा देने से इनकार कर रहा है। इस पर सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने अब इन आरोपों का तगड़ा जवाब दिया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमने कनाडाई मीडिया की ऐसी रिपोर्ट्स देखी हैं, जो भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। वीजा देने का अधिकार केवल भारत के पास है। जो लोग हमारी क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें वीजा न देने का पूरा अधिकार हमें है।"
यह प्रतिक्रिया कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों और भारत विरोधी तत्वों के वीजा आवेदन को लेकर आई है। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि कनाडा की मीडिया में भारत पर की जा रही टिप्पणियां भारतीय संप्रभुता में हस्तक्षेप के समान हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार से अपील की है कि वह भारत विरोधी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करे, जैसा कि कई बार भारत ने उनसे आग्रह किया है। हालांकि, अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। भारत ने साफ किया है कि कनाडा का यह दखल भारतीय आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के बराबर है, और इस पर भारत को कोई समझौता नहीं करना है।
कनाडा में हफ्ते भर में 3 भारतीय छात्रों की हत्या
विदेश मंत्रालय ने कनाडा में पिछले सात दिनों के भीतर हुई तीन भारतीय छात्रों की हत्या पर गहरी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कनाडा में दुनिया भर में सबसे ज्यादा भारतीय छात्र हैं, और वर्तमान में वहां करीब 4.5 लाख भारतीय छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस बीच, बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए, मंत्रालय ने भारतीय छात्रों से सतर्क रहने की अपील की है। इसके साथ ही, कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है।