Atul Subhash Suicide Case : एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता के खिलाफ सामने आया ये वकील, केस को लेकर खोले राज

Atul Subhash Suicide Case : बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने आत्महत्या से पहले 24 पेज का सुसाइड नोट और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें पत्नी निकिता, सास और साले सहित अन्य लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-13 21:10 IST

Atul Subhash Suicide Case : बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के वकील शुक्रवार को केस से जुड़े कई राज बताए हैं, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। निकिता के वकील ने कहा कि वह अपने पति के खिलाफ एक के बाद एक कई गंभीर लगाने की कोशिश कर रही थी।

निकिता के वकील रमेश सिंह सोलंकी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान केस को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि निकिता ने अपने पति अतुल सुभाष के खिलाफ सबसे पहले दहेज प्रताड़ना और अपने व बच्चे के लिए गुजारा भता दिए जाने की मांग को लेकर का मामला दर्ज कराया था, जिसमें ट्रायल चल रहा था।

कोर्ट ने मामले खारिज कर दिए थे

वकील ने आगे बताया कि इसके बाद निकिता ने अपने पति के खिलाफ हत्या और अप्राकृतिक यौन संबंध का भी मामला दर्ज कराने की मांग की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि शादी के बाद से तनाव में रहने के कारण उनके पिता डिप्रेशन में चले गए थे और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। वहीं, कोर्ट ने उक्त दोनों मामलों को खारिज कर दिया था।

वकील ने आगे दावा करते हुए कहा कि उन्हें इस दौरान लगा था कि निकिता अपने पति के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करा रही है, इसके बाद उन्होंने निकिता के लिए पैरवी करनी छोड़ दी थी।

ये है मामला

बता दें कि बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने आत्महत्या से पहले 24 पेज का सुसाइड नोट और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें पत्नी निकिता, सास और साले सहित अन्य लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके अलावा पेशकार और जज पर भी आरोप लगाए थे।

वहीं, इस मामले को लेकर बेंगलुरू पुलिस अतुल सुभाष की ससुराल जौनपुर पहुंच गई है और मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस, पत्नी निकिता और ससुरालीजनों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है, लेकिन सभी घर से फरार बताए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News