वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर 7.2 फीसदी

Update: 2018-02-28 13:24 GMT

नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही है। आधिकारिक आंकड़ों से बुधवार को यह जानकारी मिली। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान जीडीपी की वृद्धि दर 6.5 फीसदी थी।

ये भी देखें : मूडीज ने भारत का वृद्धि अनुमान यथावत 7.6 फीसदी पर रखा

बयान में कहा गया, "वित्त वर्ष 2017-18 की जीडीपी स्थिर (2011-12) कीमतों के आधार पर 130.04 लाख करोड़ रुपये रहेगी। जबकि वित्त वर्ष 2016-17 का पहला संशोधित अनुमान 121.96 लाख करोड़ रुपये था, जिसे 31 जनवरी 2018 को जारी किया गया था। वित्त वर्ष 2017-18 में जीडीपी की वृद्धि दर 6.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह 7.1 फीसदी था।"

Tags:    

Similar News