तत्काल कुछ भी परिपूर्ण नहीं होता, जैसे जीएसटी : मनोहर पर्रिकर

Update:2017-07-19 20:28 IST

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक विवादास्पद आदेश पर विपक्षी दलों के विरोध को लेकर बुधवार को कहा कि तत्काल कुछ भी परिपूर्ण नहीं होता, उदाहरण के लिए जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को देखें, जिसमें लगातार सुधार हो रहा है।

विपक्षी दल उस आदेश का विरोध कर रहे हैं, जिसमें सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को निर्वाचित प्रतिनिधियों के घर में होने वाली जनशिकायत बैठकों में भाग लेने से मना कर दिया है।

ये भी देखें:ये तो योगी की नहीं सुनते, 26 डीएम ऑफिस से मिले गायब, आई शामत, लिस्ट हुई जारी

पर्रिकर ने कहा कि आदेश में संशोधन कर दिया गया है। लेकिन इस आदेश को लागू करने के बारे में उन्होंने गोवा विधानसभा में कहा, "दुनिया में कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि 'जो भी मैं करूंगा वह तुरंत परिपूर्ण होगा।' उदाहरण के लिए जीएसटी को देखें। सभी राज्यों ने साथ मिलकर फैसला किया, लेकिन इसमें अब तक 6-7 संशोधन किए गए हैं और संशोधन अभी भी जारी है।"

उन्होंने कहा, "गलतियों को सुधारा जाना चाहिए, कई बार गलतियां नजर नहीं आती हैं तो उसे बाद में भी सुधारा जा सकता है।"

Tags:    

Similar News