गोडसे की प्रशंसा करने वाली प्रोफेसर बनी डीन, मचा बवाल

Kerala News: नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने वाली केरल की प्रोफेसर शैजा अंदावन को एनआईटी-कालीकट में डीन नियुक्त किया गया, जिससे विवाद भड़क गया। डीवाईएफआई समेत कई संगठनों ने इस फैसले का विरोध किया और आंदोलन की चेतावनी दी।;

By :  Network
Update:2025-02-26 20:34 IST

डॉ शैजा अंदावन (फोटो: सोशल मीडिया)

Kerala News: एनआईटी कालीकट की प्रोफेसर डॉ. शैजा अंदावन को योजना एवं विकास विभाग का डीन नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 7 मार्च से होगी। लेकिन इस फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, शैजा अंदावन पर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने का आरोप है। इसी वजह से उनके खिलाफ पुलिस मामला लंबित है।

पिछले साल, सोशल मीडिया पर नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने वाले एक पोस्ट पर रिएक्शन देने के कारण शैजा अंदावन विवादों में घिर गई थीं। जिसके बाद डीवाईएफआई, एसएफआई और युवा कांग्रेस जैसे संगठनों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी। हालांकि, अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी थी। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया था।

डीवाईएफआई ने किया विरोध

शैजा अंदावन की नियुक्ति के खिलाफ वामपंथी युवा संगठन डीवाईएफआई ने कड़ा विरोध जताया है। संगठन का कहना है कि महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर गोडसे को "भारत का गौरव" बताने वाली व्यक्ति को इतनी अहम जिम्मेदारी सौंपना अस्वीकार्य है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि शैजा को केवल उनकी दक्षिणपंथी विचारधारा के कारण यह पद दिया गया है, जबकि उनकी वरिष्ठता और प्रशासनिक अनुभव इस नियुक्ति के लिए पर्याप्त नहीं है। संगठन ने एनआईटी से उनकी नियुक्ति रद्द करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।

क्या कहा NIT ने

एनआईटी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शैजा अंदावन की नियुक्ति अगले आदेश तक दो वर्षों के लिए की गई है। संस्थान के निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वे 7 मार्च तक मौजूदा डीन डॉ. प्रिया चंद्रन के साथ मिलकर कार्यभार संभालेंगी, ताकि बदलाव सुचारू रूप से हो सके।

Tags:    

Similar News