गुजरात चुनाव : राज्य में LJP करेगी बीजेपी का समर्थन, पासवान कर रहे प्रचार
गांधीनगर : केंद्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से कहा गया है कि पार्टी गुजरात चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी, और बीजेपी को समर्थन करेगी। पार्टी के नेता राज्य में बीजेपी के लिए प्रचार भी करेंगे। पार्टी सुप्रीमो और मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य राम विलास पासवान बीजेपी के लिए राज्य में वोट भी मांग रहे हैं।
ये भी देखें: गुजरात चुनाव: स्टार प्रचारकों में सिद्धू की मांग सबसे ज्यादा, इनकी भी डिमांड
आपको बता दें, लोजपा अपने गठन के समय से ही गुजरात चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारती रही है। लेकिन इस बार लोजपा एनडीए की सदस्य है। तो ऐसे में पार्टी राज्य के दलित मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए आकर्षित करने के प्रयास में है।
लोजपा संसदीय बोर्ड अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी ऐलान कर दिया है कि, मेरी पार्टी बीजेपी को पूर्ण समर्थन देगी और कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी।