गुजरात चुनाव: BJP को लगा बड़ा झटका, कांजी भाई पटेल ने छोड़ी पार्टी

Update:2017-11-22 03:02 IST

गांधीनगर : ऐसा नहीं है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में सिर्फ कांग्रेस को ही झटके मिल रहे हैं। सत्ताधारी बीजेपी को भी झटका लगा है। पार्टी के एक पूर्व सांसद ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व सांसद जनाधार वाले नेता हैं, और अब बीजेपी और कांग्रेस उनके अगले कदम पर नजर जमाए हुए है।

ये भी देखें : गुजरात चुनाव : बोटाड सीट को लेकर ‘कांग्रेस’ और ‘पास’ के बीच उभरे मतभेद

बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद कांजी भाई पटेल और उनके बेटे सुनील पटेल ने पार्टी की नीतियों से नाराज हो इस्तीफा दिया है। सूत्रों के मुताबिक कांजी भाई बेटे के लिए गंडवी सीट से टिकट मांग रहे थे। लेकिन पार्टी ने उनकी मांग नहीं मानी। अब वह बेटे सुनील को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतार सकते हैं। जबकि कांग्रेस चाहती है कि वो उसका दामन थाम लें।

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होनी है।

Tags:    

Similar News