शिमला : हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर मंत्रिमंडल के गठन में अनुभव और युवा उर्जा का भरपूर प्रयोग करने वाले हैं। विधानसभा में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने कहा, मंत्रिमंडल में अनुभवी और नए दोनों चेहरे होंगे।
ठाकुर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाना, वीआईपी संस्कृति से हटकर कार्य करना, पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा पिछले तीन महीनों में लिए गए सभी फैसलों की समीक्षा, व्यर्थ व्यय को कम करना और पर्यटन के बुनियादी ढांचे को विकसित करना होगी।
ठाकुर पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। करीब 10 मुख्यमंत्रियों ने समारोह में आने की पुष्टि कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल छोटा ही रहने वाला है सीएम उपकृत करने के नाम पर किसी को भी मंत्री पद नहीं देंगे।
इन्हें मिल सकती है मंत्रीमंडल में जगह
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजीव बिंदल, किशन कपूर, मोहिंदर सिंह, अनिल शर्मा, नरींद्र ब्रगटा सहित गोबिंद ठाकुर, विक्रम जरयाल, राकेश पठानिया और राजीव शहजल। महिला विधायक सरवीन चौधरी भी मंत्रिमंडल में शामिल की जा सकती हैं।