ED Director Tenure: 'वे विभिन्न कारणों से भ्रमित हो रहे', ED चीफ मामले में SC के फैसले पर विपक्ष को गृह मंत्री का जवाब
Amit Shah on ED Director Tenure: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, कि 'ईडी निदेशक कौन है, ये महत्वपूर्ण नहीं है। ED आगे भी अपना काम करती रहेगी।';
Amit Shah on ED Director Tenure: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार (11 जुलाई) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के चीफ संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल विस्तार पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर 'खुशी' जाहिर कर रहे विपक्षी नेताओं पर परोक्ष रूप से हमला बोला। उन्होंने कहा, 'वे विभिन्न कारणों से भ्रमित हो रहे हैं।' दरअसल, ED चीफ पर 'सुप्रीम फैसले' को विपक्ष सरकार के चेहरे पर तमाचा बताने की कोशिश कर रही थी। इसी पर केंद्रीय गृह मंत्री ने पलटवार किया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार शाम एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'यह महत्वपूर्ण नहीं है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) का निदेशक कौन है? क्योंकि, जो कोई भी इस पद पर होगा, वह विकास विरोधी मानसिकता रखने वाले परिवारवादियों के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पर नजर रखेगा। शाह ने बताया कि, शीर्ष अदालत ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) अधिनियम, 2021 में संशोधन को बरकरार रखा। जिसके तहत सरकार CBI और ED प्रमुखों को अधिकतम 5 साल का कार्यकाल दे सकती है।'
Those rejoicing over the Hon'ble SC decision on the ED case are delusional for various reasons:
— Amit Shah (@AmitShah) July 11, 2023
The amendments to the CVC Act, which were duly passed by the Parliament, have been upheld.
Powers of the ED to strike at those who are corrupt and on the wrong side of the law…
अमित शाह- ED की शक्तियां पहले जैसी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'भ्रष्ट और कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शक्तियां पहले जैसी हैं। क्योंकि, ये एक ऐसी संस्था है जो किसी व्यक्ति विशेष से परे है। यह अपने मुख्य उद्देश्य को प्राप्त करने के प्रति लक्षित है। अर्थात, धन शोधन और विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन के अपराधों की जांच करना।' इसलिए, ईडी डायरेक्टर कौन है ये महत्वपूर्ण नहीं है। क्योंकि, जो कोई भी इस भूमिका को ग्रहण करता है वह 'विकास विरोधी मानसिकता' रखने वाले परिवारवादियों के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पर नजर रखेगा।'
शाह के निशाने पर 'परिवारवादी'
अमित शाह ने जोर देते हुए कहा, 'इस तरह यह महत्वपूर्ण नहीं है कि ईडी निदेशक कौन है? क्योंकि जो कोई भी इस पद पर होगा, वह विकास विरोधी मानसिकता रखने वाले 'परिवारवादियों के क्लब' के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पर नजर रखेगा।' शाह ने अपने जवाब में एक बार फिर कांग्रेस सहित अन्य दलों पर फिर निशाना साधा है जो 'परिवारवाद' की राजनीति करते रहे हैं। माना जाता है कि, हाल के वर्षों में ED की कार्रवाई से ऐसे दल आहत थे। बीजेपी इस बात को बार-बार उठाती रही है। उदाहरणस्वरूप 'जमीन के बदले नौकरी' मामला से लालू परिवार का कनेक्शन।कांग्रेस ने बताया था सरकार के चेहरे पर तमाचा
सुप्रीम कोर्ट ने आज जब ED चीफ मामले पर अपना फैसला सुनाया तो कांग्रेस ने इसका दिल खोलकर स्वागत किया। कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'ये सरकार के चेहरे पर जोरदार तमाचा है। शीर्ष अदालत के फैसले से विस्तार देने के उद्देश्य पर प्रश्नचिह्न लग गया है। ये केंद्र सरकार की बड़ी विफलता है।'