IAS Devesh Chaturvedi: यूपी कैडर के IAS देवेश चतुर्वेदी को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए कृषि सचिव
IAS Devesh Chaturvedi: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में शामिल देवेश चतुर्वेदी 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं, जो मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में कई जिम्मेदारियों को संभाल रहे थे।;
IAS Devesh Chaturvedi: उत्तर प्रदेश कैडर के सीनियर आईएएस अफसर देवेश चुतुर्वेदी को केंद्र में ऩई जिम्मेदारी मिली है। चतुर्वेदी को केंद्र में कृषि सचिव बनाया गया है। बता दें कि देवेश चतुर्वेदी मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग के साथ APC की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक उनकी कृषि के विभिन्न विभागों में गहरी समझ और अनुभव को देखते हुए, भारत सरकार ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति से कृषि क्षेत्र में नई दिशा और सुधार की आशा है।
1989 बैच के आईएएस अफसर हैं देवेश चतुर्वेदी
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में शामिल देवेश चतुर्वेदी 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं, जो मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में कई जिम्मेदारियों को संभाल रहे थे। इस समय देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव कृषि, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और एपीसी का अतिरिक्त चार्ज भी संभाल रहे थे। देवेश चतुर्वेदी का गिनती साफ सुथरी छवि के अफसरों में की जाती है।
इन पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं IAS Devesh Chaturvedi
- प्रमुख सचिव, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और कृषि विपणन, कृषि विदेशी व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ (14/02/2020 से 18/06/2020)
- अपर मुख्य सचिव, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और कृषि विपणन, कृषि विदेशी व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ (18/06/2020 से 30/06/2021)
- अपर मुख्य सचिव, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और कृषि विपणन, कृषि विदेशी व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग + एसीएस नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ (01/07/2021 से 31/03/2022)
- एसीएस नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग + एसीएस, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और कृषि विपणन, कृषि विदेशी व्यापार एवं निर्यात संवर्धन विभाग + डीजी प्रशिक्षण, लखनऊ (01/04/2022 से 15/01/2024)
- एसीएस नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग + कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और कृषि विपणन, कृषि विदेशी व्यापार एवं निर्यात संवर्धन विभाग + डीजी प्रशिक्षण + अध्यक्ष, सतर्कता आयोग + प्रशासन न्यायाधिकरण, लखनऊ (01/04/2022 से 30/06/2024)