New Appointment : IAS अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला बने एयर इंडिया के CMD
सरकार ने मंगलवार को आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्त किया है।;
नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्त किया है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) के मुताबिक, खरोला 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें इस पद पर सरकार में सचिव का रैंक और वेतन मिलेगा।
खरोला बेंगलुरू मेट्रो के प्रबंध निदेशक के पद पर थे। दिलचस्प है कि यह नियुक्ति एयर इंडिया के वर्तमान सीएमडी राजीव बंसल को तीन महीने का सेवा विस्तार दिए जाने के कुछ ही दिन बाद की गई है।
बंसल, वर्तमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के वित्तीय सलाहकार हैं। उन्हें एयर इंडिया के सीएमडी पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। उन्होंने अश्विनी लोहानी के बाद यह पदभार संभाला था, जिन्हें रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
--आईएएनएस