IIT Kharagpur : आईआईटी के छात्र की मौत के बाद निदेशक ने उठाया बड़ा कदम, कही ये बात

IIT Kharagpur : आईआईटी के कार्यवाहक निदेशक अमित पात्रा ने छात्रों के साथ बैठक की है। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि यदि छात्रावास के किसी छात्र में अवसाद के लक्षण दिखाई दें, तो वह संस्थान के अफसरों को इसकी जानकारी दें।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-14 21:17 IST

आईआईटी-खड़गपुर (Pic - Social Media) 

IIT Kharagpur : भारतीय प्रौद्याेगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद आईआईटी के प्रशासनिक अधिकारियों में तनाव बढ़ गया है। आईआईटी के कार्यवाहक निदेशक अमित पात्रा ने छात्रों के साथ बैठक की है। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि यदि छात्रावास के किसी छात्र में अवसाद के लक्षण दिखाई दें, तो वह संस्थान के अफसरों को इसकी जानकारी दें। बता दें कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र शॉन मलिक को सोमवार सुबह संस्थान के छात्रावास के कमरे में फांसी पर लटका पाया गया।

आईआईटी-खड़गपुर के कार्यवाहक निदेशक अमित पात्रा ने 'टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स जिमखाना' के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने बैचमेट के किसी भी असामान्य व्यवहार, मानसिक तनाव के लक्षण या किसी भी संकट की स्थिति का सामना करने पर उच्च अधिकारियों को सूचित करें और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें काउंसलर के पास ले जाएं। उन्होंने बताया कि संस्थान का उद्देश्य प्रत्येक छात्र तक पहुंच बनाना है, ताकि उन्हें यह महसूस हो कि वे आईआईटी-खड़गपुर समुदाय का हिस्सा हैं।

पुलिस ने बताया, मामले की चल रही जांच

पत्रकारों ने पूछा कि क्या सोमवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों ने आज़ाद हॉल ऑफ़ रेसिडेंस हॉस्टल की इमारत का दौरा किया, जहां मलिक का शव उसके माता-पिता ने पाया था, जो रविवार को उससे मिलने आए थे। इस पर उन्होंने कहा कि हम पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं, जो मौत की जांच कर रही है। पुलिसकर्मी पिछले दो दिनों से घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच चल रही है।

संस्थान कर रहा सहयोग

घटना का पता चलने पर परिसर की सुरक्षा और चिकित्सा टीमों को तुरंत सतर्क कर दिया गया। पुलिस मलिक की मौत के आसपास की परिस्थितियों की गहन जांच कर रही है। संस्थान अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है।

Tags:    

Similar News