सर्वेक्षणों में NDA को स्पष्ट बहुमत का असर सेंसेक्स 1,250 अंक से अधिक चढ़ा
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 1,261.81 अंक बढ़कर 39,192.58 अंक पर करोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 1,300 अंक से भी अधिक चढ़ गया था।
मुंबई : मतदान बाद के सर्वेक्षणों में राजग को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान दिखाये जाने से बीएसई सेंसेक्स अपराह्न् करीब ढाई बजे 1,261 अंक से अधिक की तेजी के साथ 39,000 से ऊपर चल रहा था।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 1,261.81 अंक बढ़कर 39,192.58 अंक पर करोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 1,300 अंक से भी अधिक चढ़ गया था।
ये भी देखें : Cannes 2019: Diana Penty और Huma Qureshi ने कांस में पहनी जुड़वा ड्रेस
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 381.20 अंक अर्थात 3.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,788.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के शेयरों में लाभ में रहने वालों में एसबीआई, यस बैंक, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आरआईएल, हीरो मोटो कार्प, एचडीएफसी, वेदांता, एशियएन पेंट्स, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।
ये भी देखें : 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था ये खिलाड़ी, खेल नहीं पाया एक भी मैच
वहीं दूसरी तरफ बजाज आटो तथा इन्फोसिस में एक प्रतिशत तक की गिरावट आयी।
(भाषा)