बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 85000 के पार
Share Market: मंगलवार को जैसे ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में तेजी आई और ये उछलकर 85,041.34 के अपने अब तक के शिखर पर पहुंच गया। ऐसा पहली बार है जब सेंसेक्स 85,000 के आंकड़े को पार किया है। वहीं निफ्टी भी 26000 के काफी नजदीक अपना कारोबार कर रहा है।;
Share Market: भारतीय शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया है। बीते दो दिनों से जहां भारतीय शेयर बाजार में मजबूती दिख रही थी। बाजार अपनी तेजी पर था तो वहीं मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले। लेकिन ये गिरावट अधिक देर तक नहीं रह सकी और 15 मिनट के कारोबार के बाद ही दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल से ग्रीन जोन में आ गए। इस दौरान धीमी रफ्तार के बावजूद भी भारतीय शेयर मार्केट में नया इतिहास रच गया।
मंगलवार को जैसे ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में तेजी आई और ये उछलकर 85,041.34 के अपने अब तक के शिखर पर पहुंच गया। ऐसा पहली बार है जब सेंसेक्टस 85,000 के आंकड़े को पार किया है। वहीं निफ्टी भी 26000 के काफी नजदीक अपना कारोबार कर रहा है।
384.30 अंकों की उछाल के साथ 84,928.61 के स्तर पर बंद हुआ था
सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 84,651.15 अंक के अपने स्तर पर खुला था। दिनभर के कारोबार के बाद यह 384.30 अंकों की उछाल के साथ 84,928.61 के स्तर पर बंद हुआ था। यही नहीं एनएसई के निफ्टी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। अपने 25,872.55 के स्तर पर खुलने के बाद यह अपने कारोबार के दौरान 25,956 के स्तर पर पहुंचा था। वहीं बाजार बंद होने पर निफ्टी 148 अंक की तेजी के साथ 25,939.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
चीन के केंद्रीय बैंक ने परेशानी से घिरी अपनी अर्थव्यवस्था को नई गति देने के लिए व्यापक मौद्रिक प्रोत्साहन और प्रॉपर्टी मार्केट सपोर्ट से जुड़े उपायों की घोषणा की है। इसका भारतीय शेयर मार्केट पर असर दिखा।
मंगलवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स को नीचे लाने में इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, कोटक बैंक और टीसीएस का सबसे अधिक योगदान रहा। शुरुआती कारोबार में इनमें कमजोरी देखी गई। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की।
इन सेक्टर के शेयरों की चमक बढ़ी
रिलायंस पावर के शेयर 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट के साथ खुले। चीन के केंद्रीय बैंक ने परेशानी से घिरी अपनी अर्थव्यवस्था को नई गति देने के लिए व्यापक मौद्रिक प्रोत्साहन और प्रॉपर्टी मार्केट सपोर्ट से जुड़े उपायों की घोषणा की है। इसका भारतीय शेयर मार्केट पर असर दिखा। वेदांता, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और हिंडाल्को सहित धातु शेयरों में तेजी आई।