Train Cancelled List: 160 से ज्यादा ट्रेनें हुईं रद्द, स्टेशन पहुंचने से पहले यात्री देख लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
Train Cancelled List: नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 5 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 131 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गईं, जबकि 30 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हुई हैं।;
Train Cancelled List (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Train Cancelled 05 August 2022: भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह जरूरी खबर है। अगर आप आज यानी शुक्रवार को ट्रेन से कहीं आने जाने का प्लान बना रहे हैं तो स्टेशन पर जाने पहले यह जान लें 05 अगस्त 2022 को भारतीय रेलवे की ओर से 160 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि परिचालन और मेंटेनेंस कारणों की वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा किए गए नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 5 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 131 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गईं, जबकि 30 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हुई हैं।
कैंसिल की गई ट्रेनों में आपकी ट्रेन शामिल है या नहीं, इसके अलावा ट्रेन के शेड्यूल, आगमन और प्रस्थान की स्थिति के बारे में ट्रेन यात्री आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। बता दें कि रेलवे की ओर से हर रोज प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जारी की जाती हैं। जिसकी जानकारी आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के द्वारा ले सकते हैं। इसके अलावा, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी आप प्रभावित ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं। चलिए जानते हैं रेलवे ने किन किन ट्रेनों को आज कैंसिल किया है।
कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट (Cancelled Trains List Today)
बता दें कि कैंसिल की गई ट्रेनों में मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं। जो ट्रेनें आज कैंसिल हुईं हैं उनकी गाड़ी संख्या इस प्रकार हैं- 01605, 01606, 01607, 01608, 01609, 01610, 03311, 03312, 03341, 03342, 03371, 03372, 03502, 03549, 03591, 03592, 03607, 03608, 03657, 03658, 04601, 04602, 04647, 04648, 04685, 04686, 04699, 04700, 05366, 06407, 06408, 06845, 06846, 06977, 06980, 07519, 07906, 07907, 08167, 08441, 08442, 09108, 09109, 09110, 09113, 09175, 09176, 09396, 09483, 10101, 10102, 11026, 11027, 11139, 11140, 11421, 11422, 12115, 12116, 12157, 12158, 12169, 12170, 14213, 14214, 14236, 15053, 15083, 15084, 15777, 15778, 16587, 16614, 17031, 17032, 17323, 18125, 18126, 19568, 20948, 20949, 22159, 22160, 22602, 22960, 31411, 31414, 31423, 31432, 31711, 31712, 36033, 36034, 37211, 37216, 37246, 37247, 37253, 37256, 37305, 37306, 37307, 37308, 37319, 37327, 37330, 37338, 37343, 37348, 37411, 37412, 37415, 37416, 37611, 37614, 37657, 37658, 37731, 37732, 37741, 37746, 37782, 37783, 37785, 37786, 52540, 52541, 52544, 52590, 52591, 52594