Kunal Kamra Controversy: शिंदे का अपमान बर्दाश्त नहीं, माफी मांगे.. कॉमेडियन कुणाल कामरा पर सख्त हुए CM फडणवीस
Kunal Kamra Controversy: मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि साल 2024 के विधानसभा चुनाव में जनता ने हमारा समर्थन किया। हमें वोट दिया और दो भी देशद्रोही थे।;
CM Fadnavis
Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ षिंदे को लेकर दिये गये बयान सियासी पारा बढ़ा दिया है। इस मामले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आयी है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस तरीके से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के अपमान करने का प्रयास किया है। उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। वह सरासर गलत है।
सीएम फडणवीस ने सख्त अंदाज में कहा कि हास्य करने से कोई समस्या नहीं है। लेकिन किसी भी बड़े नेता का हास्य के नाम पर अपमान या फिर उसे बदनाम करने के तरीके को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। किसी भी बड़े नेता पर हास्य किया जा सकता है। लेकिन उसके लिए अपमानजनक बयान देना क्षम्य नहीं है।
कॉमेडियन कुणाल कामरा को अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि साल 2024 के विधानसभा चुनाव में जनता ने हमारा समर्थन किया। हमें वोट दिया और दो भी देशद्रोही थे। उन सभी को वापस घर भेज दिया है। महाराष्ट्र की जनता ने बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान करने वालों को उनकी जगह दिखा दी है।
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि कॉमेडियन अपने एक्स पोस्ट में जिस संविधान की किताब का इस्तेमाल कर रहे हैं। वही आजकल कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दिखा रहे हैं और दोनों ने संविधान की किताब को नहीं पढ़ा है। संविधान में यह साफ लिखा है कि कोई भी दूसरे व्यक्ति की स्वतंत्रता और विचारधारा का अतिक्रमण नहीं कर सकता। इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में उचित नहीं माना जा सकता है।
डिप्टी सीएम अजित पवार क्या बोले
इस मामले पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि हर किसी को संविधान, कानून और नियमों के दायरे में ही रहना चाहिए। उससे बाहर नहीं जाना चाहिए। संविधान में सभी के लिए समान अधिकार हैं। हर व्यक्ति की राय और विचारधारा अलग-अलग हो सकती है। लेकिन जब भी आप भी बात को सामने रखते हैं तो एक जिम्मेदार नागरिक के तौर यह जरूर ध्यान देना चाहिए कि इससे कानून-व्यवस्था को कोई परेशानी न हो।