IPS Amrit Mohan Prasad: कौन हैं आईपीएस अमृत मोहन प्रसाद, जो संभालेंगे बीसीएएस प्रमुख की कमान
IPS Amrit Mohan Prasad: वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमृत मोहन प्रसाद को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
IPS Amrit Mohan Prasad: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमृत मोहन प्रसाद को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईपीएस अमृत मोहन प्रसाद को जुल्फिकार हसन की जगह यह पदभार सौंपा गया है। अब तक जुल्फिकार हसन बीसीएएस के डीजी का कार्यभार संभाल रहे थे। वह बीते 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गये हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी अमृत मोहन प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पूर्णकालिक नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो प्रमुख का चयन अभी होना शेष है। पूर्णकालिक महानिदेशक की तैनाती होने तक आईपीएस अमृत मोहन प्रसाद इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। उम्मीद जतायी जा रही है कि बीते माह से विमानों में बम होने की लगातार धमकियां मिल रही है। ऐसे में जल्द ही बीसीएएस के पूर्णकालिक महानिदेशक की नियुक्ति कर दी जाएगी। इन धमकियां से जहां यात्रियों में दशहत का माहौल है।
वहीं भारतीय एयरलाइंस की सैकड़ों उड़ाने भी प्रभावित हो रही है। जिससे भारतीय एयरलाइन्स को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन धमकियों के चलते उड़ानों के मार्ग परिवर्तन को न्यूनतम रखा जा रहा है। फिर भी देरी के चलते एयरलाइन्स की उड़ानों पर बुरा असर पड़ रहा है। सरकार इस परेशानी से निपटने के लिए बहुआयामी प्रयास कर रही है।
कौन हैं आईपीएस अमृत मोहन प्रसाद (Who is IPS Amrit Mohan Prasad)
आईपीएस अमृत मोहन प्रसाद 1989 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। अमृत मोहन प्रसाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष महानिदेशक पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। बीते 14 सितंबर 2024 को आईपीएस अमृत मोहन प्रसाद को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक बनाया गया था।
एसएसबी के डीजी पद पर उनका कार्यकाल 31 अगस्त, 2025 तक होगा। 31 अगस्त को ही आईपीएस श्री प्रसाद रिटायर होंगे। एसएसबी प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे दलजीत सिंह चौधरी को बीते 28 अगस्त को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया था। जिसके बाद एसएसबी डीजी का पद खाली हुआ था।