Israel Palestine War: 'न लें टेंशन, हम आपकी सहायता के लिए यहां हैं...', इजराइल में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

Israel-Palestine conflict: इजरायल में रह रहे भारतीय प्रवासियों को एक संदेश में युद्धग्रस्त देश में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने कहा, 'स्थिति पर हमारी बेहद बारीक नजर है। दूतावास भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है।

Report :  aman
Update: 2023-10-11 13:39 GMT

भारतीय राजदूत संजीव सिंगला (Social Media)

Israel Palestine War : इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास (Palestinian Terrorist Group Hamas) के बीच युद्ध जारी है। इस बीच इजराइल में रह रहे भारतीयों को भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Israel) की ओर से खास संदेश दिया गया है। इंडियन एंबेसी की तरफ से जारी संदेश में बताया गया कि, उन्हें सुरक्षित रखने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है।

भारतीय प्रवासियों को संदेश में युद्धग्रस्त इजरायल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला (Indian Ambassador Sanjeev Singla) ने बुधवार (11 अक्टूबर) को कहा है कि, 'मौजूदा हालात पर बेहद बारीकी से नजर रखी जा रही है। दूतावास भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है।'

'हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि...'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश के माध्यम से भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने कहा, 'इजरायल में मौजूद हमारे भारतीय नागरिकों, हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि आपकी सुरक्षा और सलामती के लिए दूतावास चौबीसों घंटे काम कर रहा है। उन्होंने आगे कहा, 'हम सभी बेहद कठिन वक़्त से गुजर रहे हैं। कृपया शांत और सतर्क रहें। स्थानीय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें।'

भारतीय राजदूत- हम आपकी सहायता के लिए यहां हैं

अपने वीडियो संदेश में संजीव सिंगला ने ये भी कहा कि, 'हम आपकी सहायता के लिए यहां हैं। हम आप में से कई लोगों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमें सराहना के कई सारे संदेश भेजे हैं। हम हर स्थिति पर बेहद बारीक नजर बनाए हुए हैं। कृपया किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें। जय हिंद।'

यहां देखें हेल्पलाइन नंबर

आपको ये भी बता दें कि, इजराइल और हमास के बीच युद्ध और तेज हो गया है। ऐसे में इजरायल में भारतीय दूतावास ने वहां फंसे भारतीय प्रवासियों के लिए 24 घंटे का हेल्पलाइन डेस्क स्थापित किया है। उन्हें सुरक्षा सलाह का पालन करने के लिए कहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हेल्पलाइन नंबर एक्स पर पोस्ट किया। 

भारतीयों से सतर्क रहने की सलाह

जंग के बीच इजरायल की राजधानी तेल अवीव (Tel Aviv) में भारतीय दूतावास ने इजराइल में चल रहे घटनाक्रम के बारे में वहां मौजूद भारतीयों को एक महत्वपूर्ण सलाह दी गई है। जिसमें भारतीय लोगों से सतर्क रहने, सुरक्षा प्रोटोकॉल (Security Protocol) का पालन करने, सावधानी बरतने तथा स्थानीय सरकारी अधिकारियों की सलाह के मुताबिक सुरक्षा आश्रयों के करीब रहने का अनुरोध किया है।

Tags:    

Similar News