Mayawati: महाराष्ट्र में कब्र और मजार तोड़ना ठीक नहीं... औरंगजेब मुद्दे पर नागपुर में हुई हिंसा पर बोली मायावती

Mayawati: नागपुर में औरंगजेब की कब्र तोड़ने मामले को लेकर हुई हिंसा पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान सामने आया है।;

Update:2025-03-18 08:13 IST

Mayawati

Mayawati: महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हिंसा भड़क उठी। सोमवार (17 मार्च) शाम महल इलाके में झड़प के दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान हुई पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी समेत कुल नौ लोग घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी और अब तक 65 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान सामने आया है। जिन्होंने कहा कि कब्र या मजार तोड़ना सही नहीं है। 

मायावती का बयान

इस पूरे मामले पर बसपा प्रमुख मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मज़ार आदि को क्षति पहुँचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।"

नागपुर में धारा 144 लागू, पुलिस तैनात

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नागपुर पुलिस ने कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार सिंघल ने कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू करने के आदेश दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें और बिना किसी जरूरी काम के बाहर न निकलें।

स्थिति पर नजर बनाए हुए प्रशासन

नागपुर में बिगड़े हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हिंसा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

Tags:    

Similar News