'द वायर' मामले में जय शाह अदालत में पेश नहीं हुए, सुनवाई स्थगित

Update:2017-11-14 01:10 IST

अहमदाबाद: 'द वायर' आपराधिक मानहानि मामले में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के अदालत के समक्ष पेश नहीं होने की वजह से अहमदाबाद के एक मेट्रोपोलिटन न्यायालय ने यह मामला 16 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।

'द वायर' वेबसाइट ने यह दावा किया था कि बीजेपी आने के बाद जय शाह की कंपनी का टर्नओवर अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया है। इसके बाद जय शाह की ओर से इस वेबसाइट के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया गया।

'द वायर' की टीम और इसके संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन तय समय पर अहमदाबाद अदालत पहुंच गए थे।

वरदराजन ने ट्विटर पर अदालत के बाहर की तस्वीर पोस्ट की और साथ में लिखा कि 'आरोपी मुस्करा रहे हैं और जबकि शिकायतकर्ता अदालत से नदारद हैं।'

अतिरिक्त मुख्य दंडाधिकारी एस. के गढ़वी ने 'द वायर' की पत्रकार रोहिणी सिंह समेत पांच पत्रकारों को समन जारी किया था।

इससे पहले 11 अक्टूबर को जय शाह के वकील के अदालत में नहीं पहुंच पाने की वजह से मामला टाल दिया गया था। वकील ने न्यायालय से गुहार लगाई थी कि वह गुजरात उच्च न्यायालय में किसी अन्य मामले में व्यस्त थे।

बाद मे, दीवाली छुट्टी की वजह से 26 अक्टूबर तक यह मामला फिर स्थगित कर दिया गया था।

अदालत ने न्यूज पोर्टल को जय शाह के व्यापार के बारे में कोई भी आर्टिकल छापने से मना किया हुआ है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News