#JLF: सा​हित्यिक महाकुंभ का आगाज, 400 से ज्यादा बुद्धिजीवी करेंगे शिरकत

Update: 2018-01-25 06:53 GMT
#JLF: सा​हित्यिक महाकुंभ का आगाज, 400 से ज्यादा बुद्धिजीवी करेंगे शिरकत

जयपुर: विश्व प्रसिद्ध 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' का आगाज गुरुवार (25 जनवरी) को हो गया। फेस्ट का आयोजन जयपुर के डिग्गी पैलेस में किया गया है। इस पांच दिवसीय फेस्टिवल में शामिल होने के लिए दुनिया भर से बुद्धिजीवियों का जयपुर पहुंचना शुरू हो गया है।

गौरतलब है, कि हर साल इस फेस्टिवल में देश-दुनिया के विभिन्न मुद्दों पर बुद्धिजीवी अपनी राय रखते रहे हैं। उम्मीद है इस बार इस साहित्य समारोह में 'पद्मावत' के विरोध का मुद्दा छाया रह सकता है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज मीता पंडित के संगीत के साथ हुआ।

जाकिर हुसैन देंगे प्रस्तुति

इस फेस्टिवल का आधिकारिक शुभारंभ राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे करेंगी। आज मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर जा​किर हुसैन अपनी किताब के बारे में भी जानकारी साझा करेंगे।

इस साल होंगे 180 से ज्यादा सेशन

आयोजकों की मानें, तो इस वर्ष जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 35 देशों के करीब 400 से ज्यादा लेखक, राजनेता और कलाकार सम्मिलित हो रहे हैं। इस साल 180 से ज्यादा सेशन होंगे। इनमें 'ट्रिपल तलाक', 'बोलने की आजादी', 'पद्मावत' जैसे मुद्दे छाए रहने की पूर्ण संभावना है।



Tags:    

Similar News