Jaipur News: पेट्रोल पंप के पास LPG-CNG ट्रक में टक्कर, जिंदा जल गए 7 लोग

Jaipur News: वहीं आसपास खड़ी करीब 40 गाड़िया जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 40 गाड़ियां पहुंचीं और राहत और बचाव कार्य में जुट गई।;

Report :  Network
Update:2024-12-20 09:04 IST

Jaipur news: (Pic:Social Media)

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह-सुबह बढ़ा हादसा हो गया। यहां एक पेट्रोल पंप के पास एलपीजी और सीएनजी ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें 7 लोग जिंदा जल गए जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं। वहीं आसपास खड़ी करीब 40 गाड़िया जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 40 गाड़ियां पहुंचीं और राहत और बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हाईवे पर यातायात को रोक दिया है। वहीं यहां से गुजरने वाले लोगों और यात्रियों को अन्य मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

जयपुर के अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार सुबह-सुबह एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर में अचानक से भीषण आग लग गई। जिससे धमाके की अवाज आने लगी। जो 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गईं। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

आग इतनी विकराल थी कि 300 मीटर के दायरे में खड़े कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और जलकर खाक हो गए। घटनास्थल पर कई वाहन चालकों के झुलसने की खबर भी है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुटी रहीं। अधिकारियों ने बताया कि हाईवे के नीचे से गुजर रही एलपीजी गैस पाइपलाइन को तुरंत बंद कराया गया ताकि आग को और फैलने से रोका जा सके। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह भीषण हादसा संभवतः टैंकर में तकनीकी खराबी के चलते हुआ है। हालांकि, घटना के वास्तविक कारणों का पता तो जांच के बाद ही चल सकेगा। वहीं पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हाईवे पर यातायात को रोक दिया है। वहीं यहां से गुजरने वाले लोगों और यात्रियों को अन्य मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

Tags:    

Similar News