Jammu-Kashmir News: आतंकियों की बड़ी घुसपैठ नाकाम, हाई अलर्ट जारी, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu-Kashmir News: भारतीय सुरक्षाबलों ने ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश सोमवार को नाकाम कर दी। सुरक्षाबलो नें घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को मार गिराया, वहीं दूसरा आतंकी घायल हो गया है।

Update:2023-08-07 08:52 IST
भारतीय सुरक्षाबल ( सोशल मीडिया)

Jammu-Kashmir News: भारतीय सुरक्षाबलों ने ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश सोमवार को नाकाम कर दी। सुरक्षाबलो नें घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को मार गिराया, वहीं दूसरा आतंकी घायल हो गया है। लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुंछ में देगवार टेरवान के सामान्य क्षेत्र में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात दो बजे के करीब आतंकियो ने एलओसी पर घुसपैठ करने की कोशिश की, इसकी भनक भारतीय सुरक्षाबलों को लग गई। भारतीय सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक घुसपैठिए को मार गिराया, जबकि दूसरा घायल हो गया है। जिसकी तलाश के लिए इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।

बता दें कि भारतीय सेना बीते कई दिनों से लगातार घुसपैठिए और आतंकियो के खिलाफ अभियान चला रही है। इस अभियान में लगातार आतंकी ढेर हो रहे है, इसके बावजूद घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। कल ही यानि कि रविवार (6अगस्त) को भारतीय सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकार तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में एलओसी पर एक आतंकवादी को मार गिराया था। यह आतंकी भी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। आतंकी के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोल बारुद बरामद हुआ था।

Tags:    

Similar News