मुंबई: अहमदाबाद से मुंबई जा रहे जेट एयरवेज एक विमान को उस वक्त उड़ान भरने के लिए दो घंटे का इंतेजार करना पड़ा जब विमान में बम होने की अफवाह मिली। विमान में चालाक दल के छह सदस्यों के अलावा 125 यात्री शामिल थे।
जेट एयरवेज एस2 4738 के विमान में बम होने की अफवाह मिलने के बाद सुरक्षा अलर्ट के चलते इसे एक अलग पट्टी पर ले जाया गया। यहां सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया और उनके सामानों की सघन जांच की गई।
हालांकि इस जांच में कुछ भी हासिल नहीं हुआ, जिसके बाद विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई।